crossorigin="anonymous">

Reet Exam: रीट परीक्षा के दौरान अपनी जगह डमीअभ्यर्थी को बिठाने वाली इमरती गिरफ्तार

Reet Exam: रीट परीक्षा के दौरान अपनी जगह डमीअभ्यर्थी को बिठाने वाली इमरती गिरफ्तार

साल 2021 की रीट परीक्षा में इमरती ने अपनी का डमी अभ्यर्थी को बिठाया था 3 साल से वह पुलिस से भागती रही लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं
इमरती अपने पिता के ढाबे में छुपी रहती थीं इसलिए वह इतने दिनों तक पुलिस से बचती रही । इमरती अपने पिता के ढाबे के पीछे एक कमरे में रहती थी और पुलिस ने इसके बारे में पता लगाया ।बाद में पुलिस ने इसको पकड़ने के लिए वे उस ढाबे पर सादे कपड़े में गए और उन्हें गिरफ्तार किया

3 साल से फरार इमरती

इमरती 3 साल तक फरार रही , उसने तीन बार पुलिस को चकमा दे दी थी लेकिन इस बार चौथी बार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बालोतरा थाने में केस दर्ज

रीट परीक्षा 2021 के घोटाले में इमरती के खिलाफ बालोतरा थाने में कैसे दर्ज किया गया था लेकिन वह उसके बाद 3 साल तक फरार रही लेकिन अब वह पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ली गई है इसके साथ ही चार और महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था। वे भी रीट परीक्षा 2021 में घोटाले में शामिल थी

प्रवेश पत्र की फोटो में कंप्यूटर से छेड़खानी की गई

इमरती ने अपनी जगह डमी अभ्यर्थी छमि बिश्नोई को बिठाया था और अपनी प्रवेश पत्र की फोटो के साथ छेड़खानी की गई वह इस मामले में पकड़ी गई लेकिन वह 3 साल तक पुलिस की गिरफ्तारी में नहीं आई और अब उसे गिरफ्तार कर लिया तथा छमि बिश्नोई को 3 महीने पहले वृंदावन से गिरफ्तार किया गया था इसके साथ ही रीट परीक्षा 2021 में और महिलाएं भी शामिल थीं जिन्हें गिरफ्तार किया गया था।

आईजी विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी जगह छमी बिश्नोई को परीक्षा केंद्र पर बिठाया था।

रीट परीक्षा 2021 के घोटाले में चार महिलाओं को पहले पकड़ा गया

इन महिलाओं में शामिल शम्मी छमि बिश्नोई को 3 महीने पहले वृंदावन से गिरफ्तार किया गया था इनके साथ ही तीन महिलाएं किरण भंवरी और संगीता यह शामिल थी
किरण और भंवरी दोनों ही अन्य की जगह परीक्षा देने आई थी तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया इसके अलावा एक महिला किरण जो अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर आई थी लेकिन पकड़े जाने के डर से वह वापस चली गई।

यह खबर भी पढ़ें :

FasTag Recharge, गाड़ी नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रिचार्ज, how to recharge FasTag

PM Avas Yojna Foram: प्रधानमंत्री आवास योजना से पाएं 130000 रुपए की राशि आज ही भरे फॉर्म

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version