Realme GT 7T अपने स्टाइलिश लुक में आया लॉन्च होने से पहले ही सामने
Realme Gt 7T : कुछ दिन पहले Realme ने अपनी GT 7 सीरीज के फोंस की लॉन्च डेट शेयर की थी। इसके साथ ही Realme GT 7 के डिजाइन और हीट डिसिपेशन सिस्टम से भी पर्दा उठाया गया था। वहीं, अब ब्रांड ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि इसी इवेंट में Realme GT 7T को भी पेश किया जाएगा। Amazon और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हुए माइक्रोसाइट्स से फोन के लुक की झलक मिल चुकी है। यह स्मार्टफोन पिछले साल के Realme GT 6T का सक्सेसर होगा। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
Realme GT 7T लॉन्च कंफर्म
– 27 मई को दोपहर 1:30 बजे ,Realme GT 7T को Realme GT 7 के साथ लॉन्च किया जाएगा।
– माइक्रोसाइट्स के अनुसार यह डिवाइस अपने पिछले वजन की तुलना में नई डिजाइन लेकर आए हैं।
– फोन में फ्लैट फ्रेम दिया गया है और पीछे की साइड स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश यूनिट मौजूद होगी।
– फोन पर मौजूद HyperImage+ टेक्स्ट यह पुष्टि करता है कि इसमें AI-पावर्ड फोटोग्राफी फीचर्स भी मिलेंगे।
– आने वाले स्मार्टफोन का कलर येलो होगा, जिसमें लेदर टेक्सचर्ड बैक पैनल पर दो वर्टिकल ब्लैक स्ट्राइप्स दी गई हैं।
– साइड फ्रेम में ब्लैक शेड नजर आया है ,और पावर बटन को येलो कलर से हाईलाइट किया गया है।
– Amazon के जरिए Realme GT 7T की बिक्री कर सकते हैं।
– आने वाले दिनों में कंपनी GT 7 सीरीज को लेकर और भी जानकारियां पेश कर सकती है, जो लॉन्च से पहले सामने आ जाएगी।
Realme GT 7T के बारे में कुछ खास बातें
– Realme GT 7T को Geekbench को बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर पेश किया जाएगा और जहां यह Dimensity 8400 SoC और 8GB RAM के साथ लिस्ट हुआ है।
– इससे यह बात सिद्ध होती है कि यह फोन इस साल फरवरी में चीन में लॉन्च हुए Realme Neo 7 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
– TUV Rheinland लिस्टिंग के अनुसार, यह डिवाइस 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
– अब यह साफ हो चुकी है कि दोनों फोंस का डिजाइन अलग होगा ,परंतु उनमें कुछ और भी अंतर हो सकते हैं।
– Realme GT 7T एक ब्लू कलर के ऑप्शन में भी आने की उम्मीद है।
एक बात यह भी याद दिला दे कि पिछले साल मई के महीने में Realme GT 7T ने भारत में एंट्री ली थी, और इसकी शुरुआत की कीमत ₹30,999 रखी गई थी।
भारत में X200 FE फोन होगा लॉन्च, परंतु यही फोन चीन में आ रहा है Vivo S30 Pro Mini नाम से
इंडिया का पहला Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर वाला फोन, 26 मई को होगा लॉन्च और चलेंगे स्मूथ हेवी गेम