यदि आप भी कम बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो आपको बता दे, Realme ने हाल ही में अपना Realme C53 Smartphone मार्केट में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ में आता है। आज हम आपको यहाँ इस स्मार्टफोन के फीचर्स और अन्य डिटेल्स बता रहे है तो आइए जान लेते है इससे जुड़ी सारी जानकारी।
Realme C53 Smartphone काफी दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है। जिसका बजट आपको बहुत ही कम मिलेगा। अगर आप दमदार Specification वाला Phone खरीदने की सोच रहे हैं तो Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत वेरिएंट के हिसाब अलग अलग तय की गयी है।
Realme C53 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रूपये है। अब 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इस Smartphone की कीमत 7,499 रूपये तक है। अब Realme C53 Phone के 6GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,199 रूपये है।
Realme C53 डिस्प्ले
Realme के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में काफी चेंजेज देखने को मिले है अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना इस फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी हो गयी है। Realme C53 में आपको 6.7″ इंच बड़ी डिस्प्ले दी गयी है जो 90HZ के रिफ्रेश रेट के साथ में आती है।
Realme C53 कैमरा & बैटरी
Realme C53 Smartphone में सेल्फी और फोटोज किल्क करने के लिए बेहतरीन Camera क़्वालिटी मिल जाती है। इस Smartphone के Camera सेटअप की चर्चा करे तो Phone के बैक पर हमें 108MP का डुअल Camera दिया गया है। वही इसकी Battery की बात करें तो इस Smartphone में हमें 5000mAh की Battery दी गयी है।