crossorigin="anonymous">

Realme Buds Air 6 Pro इंडिया में हुआ लांच, 27 जून को चल रही सेल में मिलेगा और भी सस्ते में

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत में आज Realme ने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस इयरबड्स, Realme Buds Air 6 Pro लॉन्च कर दिए है ये इयरबड्स कई तरह के फीचर्स के साथ में आते है इसमें आपको को-एक्सियल डुअल ड्राइवर्स दिए गए है वही कंपनी का दावा का है इस तरह का सेगमेंट इंडिया में पहली बार आया है इसके साथ ही इयरबड्स में ANC का स्पोर्ट भी मिल जाता है।

इन फीचर्स के साथ आए रियलमी इयरबड्स
Realme Buds Air 6 Pro में पावरफुल ANC सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ नॉइस कैंसिलेशन कॉलिंग के दौरान बेहतर हो जाता है और म्यूजिक सुनने के दौरान भी बाहरी वॉइस नहीं आती है। इसके साथ ही इस इयरबड्स में एक 6mm माइक्रो-प्लानर ट्वीटर और एक 11mm Bass ड्राइवर है, जिसमें हाई-एक्युरेसी वाला डायाफ्राम दिया गया है, जिससे बेहतरीन म्यूजिक आउटपुट मिलता है।

Realme Buds Air 6 Pro हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो स्पोर्ट सिस्टम मिल जाता है। जिससे आप अपने फेवरेट म्यूजिक के हर डीटेल को अच्छे से सुन सकते हैं। 3D स्पेशल साउंड के साथ आपको एक इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलता है। इसके साथ ही Realme Buds Air 6 Pro पसीने और पानी से बचाने के लिए IPX5 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिला है। यही वजह है कि आप इन्हें वर्कआउट या बारिश में भी आराम से यूज कर सकते हैं।

Realme Buds Air 6 Pro इयरबड्स के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको माइंडफ्लो मोड, डायनमिक बास बूस्ट, पर्सनलाइज्ड ऑडियो एल्गोरिद्म, LDAC HD ऑडियो कोडेक, 6-माइक नॉइस कैंसिलेशन, 55ms सुपर लो लेटेंसी मोड दिया गया है। इनसे फुल चार्ज करने पर 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और इनमें डुअल-डिवाइस कनेक्शन 2.0 मिलता है।

Realme Buds Air 6 Pro की कीमत
Realme Buds Air 6 Pro की कीमत वैसे तो 4,999 रुपये रखी गई है लेकिन 500 रुपये के फ्लैट और 300 रुपये के बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत 4,199 रुपये रह जाती है। इसकी पहली सेल 27 जून को डफेर 12 बजे से शुरू हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment