Realme 14T 5G स्मार्टफोन में मिल सकती है यह खूबियां, इस सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
Realme 14T 5G स्मार्टफोन को भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। इसे लेकर अलग-अलग साइट्स पर अलग-अलग जानकारियां मिल रही है। इसकी कीमत और इसकी फीचर्स को लेकर। 25 अप्रैल को लॉन्च से पहले इस फोन को ब्लूटूथ एसआईजी पर भी देखा गया था ।
Realme 25 अप्रैल को अपना Realme 14T 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है। जो हमने आपको पहले भी बताया लेकिन आज, हमने स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा है, जिसमें Google Play कंसोल, Google Play सपोर्टेड डिवाइसेस लिस्ट और TDRA वेबसाइट शामिल हैं।
Realme 14T 5G गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग
• Google Play Console लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर RMX5078 और डिवाइस कोड RE60AFL1 बताया गया है।
• लिस्टिंग के अनुसार यह MediaTek Dimensity 6300 (MT6835) प्रोसेसर से लैस हो सकता है। जो पहले सामने आई Geekbench लिस्टिंग से मेल खाता है।
• इस चिपसेट के साथ 8GB RAM मिलने की बात सामने आई है और फोन Android 15 के साथ चल सकता है।
• GPU के तौर पर Mali-G57 का उपयोग हो सजता है। जबकि चिपसेट में 2x Cortex-A76 कोर (2.2GHz) और 6x Cortex-A55 कोर (2.0GHz) शामिल हैं।
• डिवाइस में 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने की संभावना है। जिसकी पिक्सल डेंसिटी 480dpi बताई गई है।
• Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी प्रमोशन पेज के अनुसार Realme 14T 5G AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस, 11% DCI-P3 कलर गमट सपोर्ट और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ मिलेगा।
Realme 14T 5G स्पेसिफिकेशंस क्या रहेगा
• ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Realme 14T 5G में IP69 वॉटर रेसिस्टेंस तकनीक मिलेगी।
• यह मोबाइल फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश होगा।
• फोटोग्राफी के लिए Realme 14T 5G में 50MP AI रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार होने वाली है।
• फोन को Silken Green, Violet Grace, और Stain Ink जैसे तीन रंगों में एंट्री मिलेंगी।
Motorola Razr 60 Ultra जल्द snapdragon 8 Elite प्रोसेस वाला होगा लॉन्च: जरूरी डीटेल्स
कीमत कितना हो सकता है Realme 14T 5G
91mobiles की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार Realme 14T 5G स्मार्टफोन 2 स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। जैसे 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में उपलब्ध हो सकता है। उसके अनुसार हम कीमत की बात करें तो 17,999 और 19,999 रुपये रखी जा सकती है।
8GB RAM 5G फोन मात्र 15 हजार में, 6000mAh धमाकेदार बैटरी 50Mp कैमरा के साथ