crossorigin="anonymous">

RBI की तरफ से 500 रूपये के नोट को लेकर के जारी हुई गाइडलाइन, यदि कटा फटा है नोट तो करना होगा यह काम

RBI

हाल ही में RBI की तरफ से 500 रूपये के नोट को लेकर के बड़ी अपडेट सामने आई है जिसके तहत कहा जा रहा है की जिसके तहत जितने भी उपभोक्ता के पास में 500 रूपये के कटे फ़टे नोट है उसके तहत महत्पूर्ण गाइडलाइन जारी की गयी है।

एक्सचेंज की प्रक्रिया
इस गाइडलाइन के अनुसार कहा जा रहा है की उपभोक्ता को अपनी नजदीकी शाखा में 500 रूपये तक नोट बदलवा सकते है इस स्थिति में आपको नोट का पूरा मूल्य दिया जाना है वही RBI की जाँच स्थिति आकलन करने उपभोक्ता को रिफंड देती है।

नोट स्वीकार्यता के मानदंड
RBI की गाइडलाइन में साफ तौर पर बताया गया है कि नोट पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर साफ तौर पर दिखाई देने चाहिए और नोट पर बनी हुई आकृति, सुरक्षा धागा एवं वचन खंड अशोक स्तंभ एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा वैसी ही होनी चाहिए और सभी वाटरमार्क क्वालिटी हो साथ ही नोट पर उपलब्ध सीरियल नंबर और उभरा हुआ मुद्रा निष्पत्ति रूप से दिखनी चाहिए।

रिफंड की गणना
500 रूपये का नोट बीच में कटा फटा हुआ नहीं होना चाहिए। यदि नोट गंदा हुआ है या मिट्टी लगी हुई है या किसी भी तरफ का इफ़ेक्ट है तो आपको नोट का पूरा मूल्य मिलने वाला है और आधा कटा हुआ हिस्सा उपभोक्ता के पास नहीं है तो ऐसे में RBI द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version