crossorigin="anonymous">

Raju Punjabi Ki Sandigad Mot, देसी देसी ना बोल्या कर… हिट गाने देने वाले हरियाणवी सिंगर का निधन

Raju Punjabi Ki Sandigad Mot, देसी देसी ना बोल्या कर… हिट गाने देने वाले हरियाणवी सिंगर का निधन

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से राजू पंजाबी हिसार के किसी निजी अस्पताल में भर्ती थे उनका इलाज चल रहा था लेकिन सोमवार रात उनका निधन हो गया | राजू पंजाबी के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि वह ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए थे लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल लाया गया और उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और सोमवार रात उनका निधन हो गया |

विस्तार

हरियाणा के जाने माने सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया बताया जा रहा है, कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे | उन्हें हिसार के किसी नीचे अस्पताल में भर्ती करवा रखा था, इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए थे |

लेकिन घर जाने के बाद उनकी अचानक से तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने की वजह से उन्हें दोबारा अस्पताल लाया गया और भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों द्वारा उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी, परंतु ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और इसी के चलते हरियाणा के जाने-माने सिंगर राजू पंजाबी का सोमवार रात को निधन हो गया |

कौन था राजू पंजाबी

राजू पंजाबी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर थे | जो हरियाणवी इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना रखी थी, आपको बता दें कि राजू पंजाबी का लास्ट गाना 12 अगस्त 2023 को रिलीज हुआ था, जिसके बोल थे “आपसे मिलकर आ रहा में अच्छा लगा था” इस गाने के अलावा भी राजू पंजाबी ने बहुत से गाने निकले जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आए, और सबसे ज्यादा फेमस एक गाने से हुए थे वह था “देसी देसी ना बोल्या कर छोरी रे” यह गाना लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया इसके बाद उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया |

आज हरियाणवी इंडस्ट्री के बहुत बड़े सिंगर राजू पंजाबी के निधन की खबर सुनकर पूरे हरियाणा मैं नहीं लेकिन जहां तक उनके गाने सुने जाते थे, उनके चाहने वालों में शौक की लहर समयी हुई है | हम हमारे आर्टिकल के माध्यम से भगवान से प्रार्थना करेंगे राजू पंजाबी की आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में उनको जगह दे |

सपना चौधरी को टक्कर देने वाली लड़की

पाकिस्तान की सीमा हैदर ने दिया ऑडिशन, फिल्म में करेंगी रॉ एजेंट का रोल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version