crossorigin="anonymous">

Rajasthan Vidhansabha Upchunav 2024: झुंझुनू सीट पर भाजपा में चौथी बार बन रहे हैं बगावत के आसार

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Vidhansabha Upchunav 2024: झुंझुनू सीट पर भाजपा में चौथी बार बन रहे हैं बगावत के आसार

राजस्थान : 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा पार्टी ने 6 सीटों पर टिकट की घोषणा की है उन सीटों पर टिकट की घोषणा होते ही भाजपा और बीएपी में बगावत हो गई। दोस्तों आपको बता दे की 6 में से 4 सीटों पर बागियों ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

कहां लग रहे हैं बगावत के आसार

2023 के विधानसभा चुनाव में झुंझुनू से बबलू चौधरी और रामगढ़ से जय आहूजा भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं दोनों ने अभी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है सलूंबर में दावेदार नरेंद्र मीणा ने समर्थकों के साथ सभा की ओर टिकट बदलने की मांग की है उनका कहना है कि समाज की महापंचायत में वह चुनाव लड़ने पर फैसला करेंगे वहीं देवली उनियारा में विजय बैसला को टिकट नहीं मिलने की विरोध में समर्थकौ ने नाराजगी जताई खींवसर से भी भाजपा का टिकट मांग रहे एक नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

क्या करेगी भाजपा पार्टी

भाजपा की मुश्किलें बढ़ते इस समय इधर भाजपा प्रदेश से नेतृत्व ने बगावत करने वाले नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी है। राजस्थान के वरिष्ठ नेता उन बागियों को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं जो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है

झुंझुनू सीट पर चौथी बार बगावत

सीटों में से हम बात करें झुंझुनू सीट के बारे में तो झुंझुनू सीट पर चौथी बार बगावत के आसार नजर आ रहे हैं। आपको बता दें की झुंझुनू में भाजपा ने राजेंद्र भांबू को प्रत्याशी बनाया है। 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके बबलू चौधरी इनके खिलाफ हैं। बबलू चौधरी ने समर्थकों की बैठक में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

क्या कहा बबलू चौधरी ने

उन्होंने 23 अक्टूबर को निर्दलीय फॉर्म भरने का भी ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इस सीट पर भाजपा में चौथी बार बगावत के आसार बन गए हैं। कार्यकर्ताओं से बबलू चौधरी ने कहा कि आपकी ताकत के साथ पर्चा भरेंगे मेरे बिना यहां कमल नहीं खिलेगा।

पहले कब हुई झुंझुनू सीट पर बगावत

इस सीट के ऊपर 2023 के चुनाव में जब बबलू चौधरी ने भाजपा से चुनाव लड़ा था। तो उस समय यहां पर राजेंद्र भांबू ने बगावत की थी। और उससे पहले कि हम बात करें तो जो 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां पर भाजपा की तरफ से राजेंद्र भांबू को टिकट दिया गया था। उस समय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बबलू चौधरी ने चुनाव लड़ा था। और इस बार 2024 से उपचुनाव में बबलू चौधरी एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर झुंझुनू विधानसभा सीट पर उम्मीदवार खड़े होंगे।

कांग्रेस किसको देगी टिकट

देखना यह है कि इस मुकाबले में झुंझुनू विधानसभा सिट कौन सा उम्मीदवार निकाल पाता है। आपको बता दें कि यहां पर कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि ओला परिवार को ही यहां पर उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा क्योंकि लंबे समय से झुंझुनू सीट के ऊपर ओला परिवार का ही दब दबा रहा है।

ओला परिवार की मुश्किलें बढ़ीं

इस बार इस सीट के ऊपर कांग्रेस की भी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। क्योंकि जिन मतदाताओं के दम पर यहां पर कांग्रेस जीतती आई है। जैसे मुस्लिम मतदाता हैं और जाट मतदाता है। इनके वोट इस बार कांग्रेस को आते हुए नजर नहीं आ रहे। क्योंकि मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि अगर किसी मुस्लिम नेता को झुंझुनू में उम्मीदवार कांग्रेस का बनाया जाता है। तो ही सभी मुस्लिम मतदाता कांग्रेस का साथ देंगे अन्यथा वह इस बार कांग्रेस का साथ नहीं देंगे।

वहीं जाट मतदाताओं कि हम बात करें तो बीजेपी पार्टी ने यहां पर राजेंद्र भांबू को अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। इस वजह से जाटों के वोट भी फटने की वजह से और बबलू चौधरी निर्दलीय उम्मीदवार खड़े होंगे और कुछ वोट बबलू चौधरी भी निकाल लेंगे इस वजह से ओला परिवार की जीत इस बार मुश्किल लग रही है।

राजेंद्र गुड्डा भी लड़ेंगे चुनाव

दूसरी खबर यह भी आ रही है कि राजेंद्र सिंह गुड्डा भी यहां से चुनाव लड़ सकते हैं अब दोस्तों पूरी जानकारी पूरा समीकरण तभी समझ में आ सकता है जब यह उम्मीदवार झुंझुनू सीट के ऊपर नामांकन पर्चा भरेंगे दोस्तों अब देखना यह है कि क्या बीजेपी पार्टी बबलू चौधरी को मनाने में सफल हो पाती है या नहीं।

इन 6 सीटों पर अभी तक भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें चार पर अभी तक बगावत होने के आसार लग रहे हैं। जिस प्रकार के आशार लग रहे हैं उस प्रकार से ऐसा लग रहा है। कि इन सातों सीटों में से भाजपा पार्टी के लिए दो सीट भी निकालना मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़ें :

Rajasthan Job Vacancy: आचार संहिता लगने की वजह से अटकी भर्तीयां, आयोग से लेनी होगी परमिशन

IPL 2025 से पहले Ricky Ponting का दिल्ली से नाता टूटा, अब इस टीम ने पोंटिंग को हेड कोच बनाया है

Share This Article
Leave a comment