crossorigin="anonymous">

Rajasthan Upchunav: दोसा सीट पर इन दो नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दाव पर, पायलट या किरोड़ी किसके हाथ में यह सीट

Rajasthan Upchunav: दोसा सीट पर इन दो नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दाव पर, पायलट या किरोड़ी किसके हाथ में यह सीट

दौसा में फिर एक बार दो दिग्गजों की साख दांव पर है!  2.46 लाख मतदाता करेंगे इनके भाग्य का फैसला।

Rajasthan by-election: दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नेता सचिन पायलट और बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा दोनों की साख दांव पर है।

Rajasthan by-election: राजस्थान में आज 13 नवंबर को विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव हाने है जिनमें से एक दौसा सीट है जहां आज उपचुनाव होंगे दौसा में कुल 2.46 लाख लोग करेंगे मतदान जिसमें बीजेपी से जगमोहन मीणा और कांग्रेस से दीनदयाल बैरवा दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है।

दौसा में इस सीट को बचाना सचिन पायलट की साख का सवाल है

दौसा में इस सीट को बचाना सचिन पायलट की अपनी साख का सवाल है कि यह सचिन पायलट की कर्मभूमि रही है तो वहीं किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को पहली बार टिकट मिली है तो उनके लिए यह उनकी साख का सवाल हैं।

दीनदयाल बैरवा ने बताया कि यह टिकट सचिन पायलट का है

टिकट मिलने से एक दिन पहले ही दीनदयाल बैरवा ने बताया कि यह टिकट सचिन पायलट का है दौसा सचिन पायलट की कर्मभूमि रही हैं और साथ ही मुरारी लाल मीणा का भी इसमें योगदान है जो कि पिछले साल इसी सीट से विधायक चुने गए थे और मुरारी लाल मीणा और सचिन पायलट एक दूसरे के काफी करीब है ये हम सब जानते है ! इस साल मुरारी लाल मीणा लोकसभा के सासंद बनने से यह सीट खाली हो गई तो इस टिकट में सचिन पायलट के साथ मुरारी लाल मीणा दोनों ई साख जोड़ी गई है।

पिछले दस साल से दौसा की विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा

पिछले दस साल से दौसा की विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है! साल 2013 में बीजेपी के शंकरलाल शर्मा ने दौसा की विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी लेकिन उसके बाद साल 2018 और 2023 में कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा से हार का सामना करना पड़ा ! मुरारी लाल मीणा ने 2023 में बीजेपी के शंकरलाल शर्मा को हरा दिया था।

दौसा विधानसभा सीट पर SC-ST के मतदाता सर्वाधिक है

दौसा विधानसभा सीट पर SC-ST वर्ग के मतदाओं की संख्या अधिक है SC के मतदाता 60-65 हजार के बीच और ST के मतदाता 50-55 हजार के बीच है सामान्य वर्ग के 70 हजार के लगभग और OBC के मतदाताओं की संख्या 25 हजार है। अगर बीजेपी SC और ST को तोड़ने में कामयाब होती है तो भाजपा की विजय हो सकती है।

यह भी पढ़ें :

Rajasthan Election: Upchunav से पहले सरकार का बड़ा फैसला, गाय को मिलेगा राज्यमाता का दर्जा

Rings Khatu Shyam ji : रिंगस से खाटूश्यामजी चलेगी ट्रेन, जल्द ट्रैक का काम शुरू आगे जाएगी सालासर

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version