Rajasthan News : सीकर की नाबालिक लड़की को पाकिस्तान के लड़के से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, जयपुर एयरपोर्ट पर अगर मांगने लगी पाकिस्तान का टिकट क्या हुआ उसके बाद ?
Rajasthan News : शुक्रवार को जयपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डे के ऊपर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक नाबालिक आकर टिकट काउंटर पर पाकिस्तान जाने का टिकट मांगने लगी उस नाबालिग को यह नहीं पता था कि पाकिस्तान कैसे जाया जाता है वह काउंटर पर आकर सीधे ही पाकिस्तान की टिकट मांगने लगी उसको लगा कि जैसे अपन ट्रेन में जाते हैं बस में जाते हैं उसी हिसाब से अपन पाकिस्तान का टिकट लेकर अपन पाकिस्तान जा सकते हैं
जग नाबालिक ने पाकिस्तान जाने का टिकट मांगा तो टिकट काउंटर पर खड़े लोगों के कान खड़े हो गए कुछ देर रुकने के बाद वह बात आगे बढ़ गई उसी समय हवाई अड्डे पर प्रसिद्ध भारतीय आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी को भी आना था.इसलिए वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. क्योंकि, माता अमृतानंदमयी को सरकार ने स्टेट गेस्ट घोषित किया है. उनको जेड श्रेणी की सिक्योरिटी लगा दी गई थी.
यह भी पढ़ें :-फिल्म में काम करने का मिला ऑफर, सीमा हैदर और सचिन को डायरेक्टर की तरफ सेhttps://pgsnews.com/%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae/
उसके बाद पुलिस का कहना है कि लड़की नाबालिक थी उसे उसके घर सीकर घरवालों को बुलाकर भेज दिया गया घरवालों को एयरपोर्ट थाने में बुलाकर लड़की को सौंप दिया |
यह भी पढ़ें :- अंजू का इंडिया वापस आने का इरादा नहीं ? 40 लाख के घर में रहेगी अंजूhttps://pgsnews.com/%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/
क्या हुआ था एयरपोर्ट के ऊपर
हवाई अड्डे के स्टाफ के द्वारा पता चला कि जब यह लड़की टिकट मांगने आई तब उसके पास कुछ भी नहीं था ना पासपोर्ट नाही वीजा उसको तो यह भी नहीं पता था कि पाकिस्तान जाए कैसे जाता है | उसे लगा कि जैसे अपन बस और ट्रेन में टिकट लेकर एक जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं, वैसे ही अपन यहां से पाकिस्तान जा सकते हैं जब नाबालिग ने काउंटर पर आकर पाकिस्तान की टिकट मांगी तो काउंटर पर बैठे स्टाफ ने उन्हें कहा 1 मिनट रुक जाओ उसके बाद उन्होंने वहां पर सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया और उनको इस बात की जानकारी दी उसके बाद खुफिया ब्यूरो और पुलिस एक्टिव हो गई | आईबी और पुलिस ने उससे बात की और उनको पता चला कि ना ही उसके पास में पासपोर्ट है ना ही वीजा और किसी भी प्रकार की कोई आईडी भी नहीं थी आईबी स्टाफ की महिला स्टाफ ने 10-15 मिनट बात की लड़की बुर्का पहने हुई थी |
स्मृति मंधाना की कहानी https://youtu.be/_T8stV8-ykQ
घरवालों को बुलाकर नाबालिक को भेजा घर
एयरपोर्ट पुलिस थाने के एसएचओ दिगपाल सिंह ने बताया कि वो नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के साथ सीकर (श्रीमाधोपुर) जा चुकी है. रात को ही उसके परिजन आ गए थे. लड़की को यह लगा था कि वो बस की तरह ही टिकट लेकर प्लेन में बैठ जाएगी. उसकी कोई प्लानिंग नहीं थी. इंस्टाग्राम पर एक पाकिस्तानी युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी. उससे मिलने ही वह पाकिस्तान जाना चाहती थी.
Bihar News : हनीमून पर जा रहे 1 दंपति, Train से गायब हो गई दुल्हन पति ढूंढता रहा स्टेशन पर