crossorigin="anonymous">

Rajasthan News: निर्धारित बस स्टैंड से गुजरेंगी राजस्थान रोडवेज

Rajasthan News: निर्धारित बस स्टैंड से गुजरेंगी राजस्थान रोडवेज

जयपुर: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की विभिन्न आगारों की बसें बाईपास से ना गुजर कर निर्धारित बस स्टैंड से संचालित होंगी। इस संबंध में प्रदेश के विभिन्न 13 बस स्टैंडों, इन बस स्टैंडों से होकर वाहनों का संचालन करने वाले विभिन्न आगारों और प्रभारी आगारों के लिए निगम द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

निगम की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल 181 एवं विभिन्न माध्यमों से आए दिन बाईपास होकर वाहन संचालन की शिकायतें मिल रहीं थीं। इस पर सख्त कार्यवाही करते हुए निगम के सभी सातों जोनल मैनेजर को निर्देश दिए गए हैं कि उनके जोन के अंतर्गत आने वाले आगारों के वाहनों का संचालन बाईपास से ना कर निर्धारित बस स्टैंड से होकर करवाया जाए ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े और निगम की छवि भी धूमिल ना हो।

सभी प्रभारी आगार सुनिश्चित करेंगे कि आदेश में उल्लेखित विभिन्न आगारों के वाहनों का संचालन इन बस स्टैंडों से होकर किया जाए। शेष आगारों के वाहनों का संचालन समय सारणी के अनुसार ही किया जाएगा।

श्रीमती गुहा ने बताया कि चाकसू, निवाई, हिंडोली, पेच की बावड़ी, चौमूं, पलसाना, लक्ष्मणगढ़, बगरू मोखमपुरा, दूदू, बांदर सिंदरी, किशनगढ़, सेंदड़ा, निमाज, जैतारण, रायपुर, चण्डावल, देलवाड़ा, कैलाशपुरी, दौसा, नसीराबाद, पिंडवाड़ा, गोगुंदा, बांदीकुई, खींवसर, सिवाना और बिजौलिया बस स्टैंड से होकर विभिन्न आगारों की गुजरने वाली बसों के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं|

 

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Roadways बसों के निरीक्षण के दौरान होगी वीडियोग्राफी

Namo Shetkari Yojana : महाराष्ट्र सरकार की इस योजना की चौथी किस्त किसानों के खाते में हुई जमा, यहाँ जानिए कैसे करे चैक

Jaipur News: श्री लोकेंद्र सिंह कालवी की जन्म जयंती || समाज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version