Rajasthan Job Vacancy: आचार संहिता लगने की वजह से अटकी भर्तीयां, आयोग से लेनी होगी परमिशन
राजस्थान : 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भर्तियों का गणित बिगाड़ दिया है निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना नही तो कोई भर्ती निकाली जा सकती है और जो पीछे भर्ती हुई हैं ना ही उनके परिणाम जारी किए जा सकते हैं दोस्तों आपको बता दे कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ही 4 भर्ती और 2 प्रमुख परीक्षाओं के परिणाम आचार संहिता की दायरे में आ गए हैं यानी उनके परिणाम जारी नहीं किये जा सकते और जो चार भर्ती हैं उनके आगे का प्रोसेस नहीं किया जा सकता हैं।
कौन सी भर्ती का परिणाम जारी होना था
आपको बता दे कि अध्यापक भर्ती सेकंड ग्रेड का संशोधित परिणाम और एलडीसी भर्ती का परिणाम जारी होना था दोनों का रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड तैयारी कर रहा था कि आचार संहिता लग गई ऐसे में अभी इन दोनों का ही रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड फाइल प्रोसेस करेगा यानी इन दोनों भर्तियों का रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड को चुनाव आयोग से परमिशन लेनी पड़ेगी खबर जो सामने आ रही है
उसमें माना जा रहा है कि बोर्ड को अभी कई नई भर्तियां भी निकालनी हैं तैयारी पूरी हो जाने के बाद अगर इन भर्ती को आचार संहिता हटने से पहले निकाला जाएगा तो अनुमति लेनी होगी या आचार संहिता हटने का इंतजार करना होगा आपको बता दें कि बोर्ड ने अभी किसी भी भर्ती के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति नहीं मांगी है।
कौन-कौन सी भर्ती आचार संहिता की वजह से अटकी हुई है
लाइब्रेरियन भर्ती – राजस्थान सबसे पहले हम बात करें लाइब्रेरियन भर्ती आपको बता दे कि यह भर्ती 500 पदों के लिए होगी बोर्ड के पास कुछ दिनों पहले इस भर्ती की जानकारी पहुंची थी बोर्ड ने इसकी परीक्षा तिथि अगले साल 27 जुलाई तय कर रखी है अभी बोर्ड के पास इस भर्ती को निकालने का काफी समय है लेकिन अगर आचार संहिता में निकालने की स्थिति बनती है तो अनुमति लेनी होगी।
पीटीआई भर्ती – संस्कृत शिक्षा में पीटीआई की 173 पदों पर भी भर्ती होनी है इसके लिए बोर्ड के पास में अभी नोटिफिकेशन नहीं पहुंचा है यह एक-दो दिन में पहुंच जाएगा लेकिन बोर्ड अगर इसकी विज्ञप्ति निकालना चाहे तो अनुमति जरूरी है या फिर आचार संहिता खत्म होने का इंतजार करना होगा।
JEN भर्ती – आगे हम बात करें तो JEN भर्ती बोर्ड के पास JEN के करीब 500 पदों की नोटिफिकेशन पहुंची अभी कुछ विभागों से और नोटिफिकेशन आना है इसके बाद ही भर्ती का आगे का प्रक्रिया जारी किया जाएगा बताया जा रहा की इस महीने में जारी करने के लिए अनुमति की जरूरत होगी इस भर्ती के लिए अगले साल 6 से 22 फरवरी तक परीक्षा होनी है।
पटवारी भर्ती- एक जो लास्ट भर्ती है वह है पटवारी की भर्ती बोर्ड को पटवारी 1963 पदों पर भर्ती करनी है इन पदों में भी अभी कुछ परिवर्तन हो सकता है इस भर्ती की परीक्षा तिथि अगले साल 10 से 11 में घोषित कर रखी है ऐसे में अगर जल्द नोटिफिकेशन निकालने की जरूरत पड़ी तो अनुमति लेनी होगी।
इसी के साथ हम बात करें कि कौन सी परीक्षाओं के परिणाम अटके हुए हैं तो 2022 में टीचर सेकंड लेवल भर्ती का संशोधित परिणाम जारी होना है बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली थी और 18 अक्टूबर से परिणाम जारी होने थे लेकिन आचार संहिता के कारण परिणाम अटक गए और दूसरा एलडीसी भर्ती का परिणाम भी आचार संहिता की वजह से अटका हुआ है अब देखना यह है कि बोर्ड की तरफ से आयोग से अनुमति लेकर इन भर्ती का आगे का प्रोसेस किया जाएगा या नहीं या आचार संहिता हटने तक का इंतजार किया जाएगा अब यह तो बोर्ड के ऊपर निर्भर करता है कि बोर्ड क्या निर्णय लेता है।
यह भी पढ़ें :
Rings Khatu Shyam ji : रिंगस से खाटूश्यामजी चलेगी ट्रेन, जल्द ट्रैक का काम शुरू आगे जाएगी सालासर
Rajasthan Big News: 638 करोड़ के हुए निवेश करार 5 हजार को मिलेगा रोजगार