crossorigin="anonymous">

Rajasthan: अशोक सरकार की वजह से गरीब की रोजी-रोटी छीनी

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan: अशोक सरकार की वजह से गरीब की रोजी-रोटी छीनी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अतिक्रमण को लेकर सख्त नियम लागू किए गए हैं |
तीन बार नोटिस आने के बाद भी नहीं हटाया गया सब्जी का दुकान मजबूरी में आकर नगर निगम को लिया गया एक्शन मंदिर ट्रस्ट की शिकायत की वजह से गिरानी पड़ी दुकान |

Contents
Rajasthan: अशोक सरकार की वजह से गरीब की रोजी-रोटी छीनीराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अतिक्रमण को लेकर सख्त नियम लागू किए गए हैं | तीन बार नोटिस आने के बाद भी नहीं हटाया गया सब्जी का दुकान मजबूरी में आकर नगर निगम को लिया गया एक्शन मंदिर ट्रस्ट की शिकायत की वजह से गिरानी पड़ी दुकान |जयपुर – एक बार फिर चला अशोक गहलोत का बुलडोजरनंदपुरी  MJRP कॉलेज रोड पर श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के पास मंदिर की जमीन पर किसी व्यक्ति द्वारा दुकान लगाई गई थी | बताया जा रहा है | की यह दुकान बहुत वर्ष पहले से लग रही है | लेकिन मंदिर के पुजारी द्वारा बताया जाता है | कि दुकान मंदिर की जमीन पर है | और मंदिर में लोगों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग की प्रॉब्लम आती है | इस वजह से नगर निगम को शिकायत की गई दुकान हटाने के लिए नगर निगम द्वारा दुकानदार को तीन बार नोटिस भेजा गया | लेकिन दुकानदार के द्वारा दुकान नहीं हटाई गई उनका कहना है कि हम यहां से दुकान हटा देंगे तो हमारे परिवार का क्या होगा उनका खर्चा कैसे चलेगा लेकिन आपको पता है | नगर निगम ऐसे सभी के लिए दया दिखाने लग गई तो अतिक्रमण की वजह से पूरे जयपुर की रोड ब्लॉक हो जाएंगे |इस वजह से नगर निगम के अधिकारी द्वारा आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को जेसीबी बुलाकर दुकान को खाली करवाकर तोड़ दिया गया |

मणिपुर दरिंदगी का केस CBI को सौंपा वायरल वीडियो बनाने वाला फोन   https://pgsnews.com/manipur/

जयपुर – एक बार फिर चला अशोक गहलोत का बुलडोजर

नंदपुरी  MJRP कॉलेज रोड पर श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के पास मंदिर की जमीन पर किसी व्यक्ति द्वारा दुकान लगाई गई थी | बताया जा रहा है | की यह दुकान बहुत वर्ष पहले से लग रही है | लेकिन मंदिर के पुजारी द्वारा बताया जाता है | कि दुकान मंदिर की जमीन पर है | और मंदिर में लोगों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग की प्रॉब्लम आती है | इस वजह से नगर निगम को शिकायत की गई दुकान हटाने के लिए नगर निगम द्वारा दुकानदार को तीन बार नोटिस भेजा गया | लेकिन दुकानदार के द्वारा दुकान नहीं हटाई गई उनका कहना है कि हम यहां से दुकान हटा देंगे तो हमारे परिवार का क्या होगा उनका खर्चा कैसे चलेगा लेकिन आपको पता है | नगर निगम ऐसे सभी के लिए दया दिखाने लग गई तो अतिक्रमण की वजह से पूरे जयपुर की रोड ब्लॉक हो जाएंगे |

Ninja : No.1 पंजाबी सिंगर निंजा क्यों हैं आजकल सुर्खियों में क्या हुआ उनके साथ  https://pgsnews.com/ninja/

इस वजह से नगर निगम के अधिकारी द्वारा आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को जेसीबी बुलाकर दुकान को खाली करवाकर तोड़ दिया गया |

कौन है नीम करौली वाले बाबा   https://youtu.be/X1RgR12tJKQ

Share This Article
2 Comments