देश की सबसे चर्चित स्कीम में PPF स्कीम भी एक है भारत में प्राइवेट सेक्टर के तहत काम करने वालों लोगों में सबसे ज्यादा पसंद की जानी वाली स्कीम PPF है सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI भी अपने ग्राहकों को PPF खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान की है SBI की इस स्कीम के तहत सभी ग्राहक पैसा निवेश कर सकते है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इन रिटर्न पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर विशेष छूट प्रदान की जाएगी। वही वित्त वर्ष 2024 के लिए भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी डाकघरों और बैंकों में पीपीएफ खाते की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। चलिए अब जानते है आप इस एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में कितने रूपए से निवेश शुरू कर सकते है।
Public Provident Fund
PPF योजना को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है SBI की इस PPF स्कीम के तहत एक अकाउंट में एक वित्तीय में वर्ष कम से कम 500 रूपये और अधिकतम 1,50,000 रूपए जमा किये जा सकते है इसके साथ ही 15 साल के लिए भी निवेश किया जा सकता है वही मैच्योरिटी के बाद भी निवेश को जारी रखना चाहते हैं, तो फिर ऐसे में PPF खाते को 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है वही आपको बता दे, इसकी मैच्योरिटी पूरी होने के एक साल पहले आवेदन करना होता है।
इस स्थिति में बंद कर सकते है अपना अकाउंट
यदि आप किसी कारणवश मैच्योरिटी से पैसा निकलना चाहते है तो आप अपने PPF अकाउंट पर लोन लेने के साथ ही जमा रकम में से कुछ हिस्सा निकाल सकते है।अब मैच्योरिटी से पहले पीपीएफ अकाउंट क्लोज कर सकते हैं, लेकिन न्यूनतम पांच साल पूरे होने के बाद किसी गंभीर स्तिथि के मामले में पैसा निकाल सकते है।
15 साल में बनाये 40 लाख तक का फंड
यदि आप PPF स्कीम में 1.5 लाख रूपए सालाना निवेश करते है तो 15 साल में आपकी जमा राशि 22,50,000 रूपए तक हो जाती है 15 साल के निवेश पर स्टेट बैंक की तरह से 7.1% ब्याज दर दी जाएगी। वही आपको 15 सालों में 7.1 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपकी मैच्योरिटी पर 40,68,209 रूपये मिलते है ऐसी ही छोटी सी रकम जमा कर सकते है।
Also Read : Rule Change : 1 मार्च से सरकार बदलने वाली है, फास्टैग से लेकर GST तक के नियम, आम लोगो की जेब पर आएगा असर