crossorigin="anonymous">

Pregnant Womens: पोषण माह दिवस गर्भवती महिलाओं को Sirohi Rajasthan में पोषण की दी जानकारी

Pregnant Womens: पोषण माह दिवस गर्भवती महिलाओं को Sirohi Rajasthan में पोषण की दी जानकारी

सिरोही : पोषण माह दिवस मनाया गर्भवती महिलाओं को पोषण की जानकारी दी सिरोही – आंगनबाड़ी केंद्र संख्या छह पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही भाग दो में पोषण माह दिवस मनाया। संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारा देवी ने गर्भवती, धात्री व उपस्थित महिलाओं को पोषण व स्वास्थ्य की शिक्षा दी।

गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं को संतुलित भोजन की अति आवश्यकता होती है। राजस्थान सरकार व केन्द्र सरकार गर्भवती महिलाओं के पोषण तथा आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करती है। जिसका लाभ हर मातृशक्ति को लेना है। कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती चंद्रकांता चौहान,कार्यकर्ता तारा देवी, सहायिका सीता देवी,आशा फूल बानो ,गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ गुड़िया ,रेखा कुमारी, पारु, रति देवी, हिना, रेखा देवी सहित क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें :

To Stop Rape India: विमेन मेंटर फोरम ने भारत में बलात्कार को रोकने के लिए सुधारो पर आयोजित की चर्चा

टॉयलेट में लगाया डॉक्टर ने हिडन कैमरा, Sikar Physiotherapy Centre पर पुलिस ने मारा छापा पेन ड्राइव में मिले अश्लील वीडियो

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version