crossorigin="anonymous">

बाजार में आ गया Patanjali Solar Panel, पतंजलि के 5 KW Solar System पर मिल रही भारी सब्सिडी

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Patanjali Solar Panel : इस समय बिजली बिल और बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए सरकार के साथ-साथ कई कंपनियां भी सोलर पैनल लगाते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में पतंजलि द्वारा भी अपना 5 KW Solar पैनल लगवाया जा रहा है, जिसके माध्यम से आप बिजली की बचत का लाभ ले सकते हैं। 5 KW Solar पैनल अपने घर में लगाकर आप भी बिल से राहत पा सकते हैं।

Patanjali 5 KW Solar Solar Panel

इस समय पतंजलि द्वारा भी सोलर पैनल का निर्माण किया जा रहा है। पतंजलि द्वारा बनाये गये पालीक्रिस्टल लाइन सोलर पैनल की कीमत की बात की जाए तो, लगभग 1,50,000 रुपए रखी गई है और यह 5 किलो वाट सोलर पैनल में आता है। यह सोलर पैनल बहुत ही दक्षता के साथ बनाए गए हैं और इन्हें लगाने के लिए भी काफी कम जगह की आवश्यकता है।

Patanjali Solar Panel बैटरी

इसके अंदर उपयोग की जाने वाली बेटरी का निर्माण भी पतंजलि द्वारा किया गया है, जिसमें ट्यूबलर तकनीक की बेटरिया बेहद ही प्रमुख है, जिनका उपयोग उपभोक्ता अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं। पतंजलि की 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये तक है। वही पतंजलि की 200 mAh की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये तक है।

Patanjali Solar Panel इन्वर्टर

इसके साथ ही पतंजलि का 5 kw सोलर पैनल के साथ आपको इनवर्टर भी लगाना होता है जो कि आपकी बिजली को संरक्षित करता है। पतंजलि PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर इंवर्टर का निर्माण करती है। 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप निम्न सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं, सोलर इनवर्टर की कीमत पतंजलि में लगभग ₹50000 तक जाती है, इसके साथ 5 वर्ष की गारंटी भी मिलती है।

Patanjali Solar Panel पर सब्सिडी

इसके साथ यदि आप पतंजलि का सोलर पैनल खरीदते हैं तो, सरकार द्वारा भी आपको इस पर सब्सिडी प्रदान करती है। सरकार द्वारा नागरिक को 1 से 3 किलो वाट तक के सोलर पैनल पर 40%, एवं 10 किलो वाट के सोलर सिस्टम पर 20% तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। वही 5 किलो वाट की सोलर सिस्टम पर 40% और 2 किलो वाट पर 20% की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ऐसे में आप भी सोलर पैनल को 80,000 रुपए से 1 लाख  तक की छूट के साथ आप इसे अपने घर पर आसानी से लगवा सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment