Oppo K13 5G launch Tomorrow: 7000mAh धमाकेदार बैटरी के साथ, जानिए कीमत और फीचर्स
भारत में कल Oppo लॉन्च करने वाला है। K सीरीज के अंदर अपना 7000mAh बैटरी वाला धमाकेदार OPPO K13 5G मॉडल। इस सप्ताह की शुरुआत OPPO कंपनी 5G मॉडल लॉन्च करके करने वाली है।
आपको बता दें की कल मार्केट में लांच होने वाला OPPO K13 5G स्मार्टफोन 20 हजार रुपए से कम बजट तक रहेगा। आगे हम जानेंगे इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में जो OPPO अपने कस्टमर्स को देने वाला है। OPPO कंपनी अपनी ‘के’ सीरीज में 21 अप्रैल को एक और मॉडल जोड़ने वाली है।
प्रोसेस क्या रहेगा
कंपनी ने बता दिया है कि यह मोबाइल Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा जिसका AnTuTu स्कोर 790,000 से ज्यादा है।
डिस्प्ले
OPPO K13 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात कर तो 6.66 इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लाया जाएगा। जिस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी। जो गेमिंग करने वालों के लिए बहुत ही शानदार रहेगा।
कैमरा
वैसे तो आपको पता है कि OPPO स्मार्टफोन से कैमरे के लिए बेहद खास माने जाते हैं फिर भी हम बात करें K13 5G में कंपनी 50MP AI कैमरा देगी जो फोटोग्राफी करने के लिए बहुत ही शानदार और लाजवाब रहेगा।
बैटरी
स्मार्टफोन चाहिए कितना भी महंगा क्यों ना हो आज के समय में सभी बैटरी बैकअप ही देखकर स्मार्टफोन खरीदने हैं उसी को ध्यान में रखते हुए OPPO ने K13 5G स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और इसी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग बॉक्स में मिलेगी जो इसे स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज होने में सहायता देगा।
कीमत
ऊपर बताए गए सभी फीचर्स को देखकर आपको लग रहा होगा कि यह स्मार्टफोन महंगा हो सकता है लेकिन आपको बता दे की कंपनी की तरफ से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार से कम बजट में रहेगा।
Motorola Razr 60 Ultra जल्द snapdragon 8 Elite प्रोसेस वाला होगा लॉन्च: जरूरी डीटेल्स
कहां पर मिलेगा
कल लांच होने वाला OPPO K13 5G स्मार्टफोन जानकारी के अनुसार कंपनी के द्वारा Flipkart पर लॉन्च किया जा सकता है।
Jio, Airtel और Vi के महंगे होंगे रिचार्ज? करोड़ों यूजर्स को झटका, क्या रहेगा मंथली प्लान