OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 7000mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं, जानकारी हुई लीक
OnePlus Nord 5 : जल्द ही OnePlus अपनी लोकप्रिय Nord सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोंस को मार्केट में लॉन्च कर सकता है और OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 जैसे मॉडल्स आ सकते हैं। योगेश बरार ने इसकी लेटेस्ट जानकारी टिप्स्टर अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की है। जिसमें मोबाइल्स के कोडनेम, बैटरी, बिल्ड क्वालिटी, प्रोसेसर और संभावित कॉम्पिटिशन के बारे में बताया गया है। आइए, और विस्तार से समझते हैं।
OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 डिटेल्स
बैटरी और डिजाइन: खबर के अनुसार OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 दोनों ही फोन ऑल-प्लास्टिक बिल्ड के साथ पेश किए जा सकते हैं। इनका फ्रेम और बैक पैनल मेटल या ग्लास की बजाय प्लास्टिक का रखा जा सकता है और बैटरी के मामले में दोनों ही डिवाइसेज में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करने में सपोर्ट करती है। इसके अलावा दोनों दिखने में अलग – अलग होगे। इससे यह साबित होता है की कंपनी दोनों को अलग-अलग यूजर सेगमेंट के लिए टारगेट करेगी।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस : अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो OnePlus Nord 5 में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट मिलने की जानकारी सामने आई है और Nord CE 5 में Dimensity 8350 प्रोसेसर भी देखने में मिल सकता है। इसे हमें भी कर सकते हैं कि Nord 5 प्रीमियम फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ आएगा और Nord CE 5 को बजट और मिड-रेंज यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।
लॉन्च डेट और कॉम्पिटिशन: Yogesh Brar ने यह बताया है कि दोनों स्मार्ट फोन की लॉन्चिंग डेट अलग-अलग होगी। फिलहाल किसी निश्चित तारिक की खबर नहीं आई है। सुनने में आया है कि इन दोनों मोबाइल्स को बाजार में Poco F7, iQOO Neo 10R, Motorola Edge 60 Pro और OPPO K13 Turbo जैसे phones से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इन चारों phones में दो फोन लॉन्च हो चुके है और दो फोन आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च हो जाएंगे।
iQOO Neo 10R दो रैम मॉडल्स में लाया गया है। 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज 26,999 रुपये में और 256जीबी स्टोरेज 28,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वही, सबसे बड़े 12जीबी व 256 जीबी का लॉन्च प्राइस 30,999 रुपये होगी।