crossorigin="anonymous">

इस दिन मार्केट में आ रहा है OnePlus Ace 3V,मिलेंगे पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ शानदार कैमरा

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वन प्लस ऐस 3वी (OnePlus Ace 3V) के कई लीक्स सामने आ चुके है। फोन की रेंडर ईमेज (Render Images) व स्पेसिफिकेशन्स भी इंटरनेट पर साझा की जा चुकी हैं। वहीं अब OnePlus China President Li Jie Louis ने इस मोबाइल फोन पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए वनप्लस ऐस 3वी (OnePlus Ace 3V) को लॉन्च करने के लिए कंफर्म कर दिया है। वनप्लस चाइना प्रेसिडेंट OnePlus China President) का बयान भी आया है।

वनप्लस चाइना प्रेसिडेंट ली जई लुईस (OnePlus China President Li Jie Louis) ने माइक्रो ब्लागिंग साइट वेईबो पर पोस्ट करते हुए वन प्लस ऐस 3वी (OnePlus Ace 3V) लॉन्च कंफर्म कर दिया है। ब्रांड की ओर से फिलहाल तय लॉन्च डेट तो बताई नहीं गई है लेकिन यह जरूर बताया गया है कि कंपनी ‘ऐस 3वी’ (Ace 3V) बाजार में ला रही है। उम्मीद कर सकते हैं कि मार्च के अंत या अप्रैल के शुरू में यह मोबाइल मार्केट में आ जाएगा।

OnePlus Ace 3V स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के साथ 1.5K 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। वही इसमें 50MP OIS रियर कैमरा इसके साथ 16MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। वही इस फोन में 5,500mAh बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग है। लीक की मानें तो वनप्लस ऐस 3वी (OnePlus Ace 3V) क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन3 (Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 ) चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.65 गीगाहर्ट्ज़ (2.65 GHz) क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च होगा।

इसके अलावा इस फोन में 1.5के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी। जिसपर 120हर्ट्ज़ 120Hz) रिफ्रेश रेट तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

वही इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा (50 megapixel primary rear camera) सेंसर दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक, यह लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगा। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस मोबाइल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

वही लीक की मानें तो वनप्लस ऐस 3वी (OnePlus Ace 3V) 5G फोन को 5,500एमएएच बैटरी (5,500 mAh battery) के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग (100W fast charging) तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

Share This Article
Leave a comment