crossorigin="anonymous">

एक बार CIBIL Score खराब होने के बाद कितने साल तक खराब बना रहता है, लोन लेने वाले जान लें यह जरूरी बात

CIBIL Score : हम सभी जानते हैं कि, बैंक से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो, आपको बैंक लोन प्रदान नहीं करती है। ऐसे में अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया है और उसे समय पर नहीं चुकाया है तो, इससे आपका सिविल स्कोर भी कम होता है, इसके साथ ही आपको डिफाल्टर भी किया जा सकता है।

सिबिल स्कोर कितने समय तक रहेगा खराब?

आज हम आपको बताते हैं कि, एक बार सिबिल स्कोर खराब होने के कितने दिनों तक यह सिबिल स्कोर खराब रहता है। यदि आपका एक बार सिबिल स्कोर खराब हो चुका है, तो बैंक से लोन लेने में आपको काफी मुश्किल आती है और बैंक आसानी से आपको लोन प्रदान नहीं करेगा और यदि लोन मिल भी जाता है तो, सिबिल स्कोर की वजह से आपसे अधिक ब्याज भी लिया जाता है।

इस तरह सुधरेगा सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर खराब होने की स्थति में सिबिल स्कोर कब तक खराब रहता है, यह जानना आपके लिए काफी जरूरी है। आपको यहा जानना होगा की, यदि आप कभी सिबिल स्कोर के खराब हो जाने के बाद अपना लोन अदा करते हैं तो, आपके सिबिल स्कोर को सुधारने में करीब 2 साल तक का समय लगता है। जब आप अपना लोन पूरा चुका देते हैं और आपका उस समय बीच में कहीं सिबिल स्कोर खराब हो चुका था, या आप क़िस्त समय पर जमा नहीं कर पाए थे तो, ऐसे में एक बार फिर से सिबिल स्कोर को सुधरने में करीब 2 साल का समय लगता है।

इस कारण होता है, सिबिल स्कोर खराब

अक्सर आपकी लेनदेन और क्रेडिट कार्ड बिलों के भुगतान को देखते हुए आपके सिबिल स्कोर की अच्छी रिपोर्ट पेश की जाती है, बिलों में पेमेंट की देरी होने पर आप के सिबिल स्कोर को कम किया जाता है। यदि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं और पूरा पैसा नहीं चुकाया है तो भी, आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है, साथ ही यदि आपके ऊपर किसी तरह के लोन की क़िस्त चल रही है और आप उसे समय पर जमा नहीं कर पाते हैं तो भी, आपके सिबिल स्कोर को कम किया जा सकता है। ऐसे में आप समय पर अपनी किस्त जमा करें और बैंक का ब्याज समय पर देते रहे, जिससे कि आपका सिबिल स्कोर भी खराब ना हो और आगे आप समय पर जल्द ही लोन ले सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version