इस साल देश के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया था, जिसके तहत एक करोड़ घर की छतो पर सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलने वाली है। इसके साथ ही उनकी इस बचत से तकरीबन 18000 रूपए सालाना की बचत भी होगी।
फ्री बिजली योजना
इस योजना के तहत केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने विस्तार से बताया है। उन्होंने बताया है कि, इस योजना के तहत देश के करीब एक करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिलने वाला है, जिसके तहत लाभार्थी के घरो की छतो पर सोलर सिस्टम लगाया जायेगा, जिससे की परिवार की बिजली भी फ्री हो जाएगी। जिसके तहत 3 किलो वाट तक सरकार 40 फ़ीसदी सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिसे बढ़ाकर अब 60 फ़ीसदी किया जा रहा है। इसके बाद का लोन पब्लिक सेक्टर की कंपनियां प्रदान करने वाली है जो की छतो पर सोलर सिस्टम लगाने का कार्य करती है।
300 यूनिट तक की बिजली फ्री
यह सोलर सिस्टम करीब 300 यूनिट तक की बिजली हर महीने पैदा करेगी। इसके अतिरिक्त बिजली से पब्लिक सेक्टर की कंपनियां लोन का भुगतान भी कर पाएगी। बताया जा रहा है कि, इससे कंपनियों लोन का भुगतान 10 साल में पूरा कर लेगी। इसके बाद रूफटॉप सोलर सिस्टम मकान मालिक का हो जाएगा। वही इस पूरे सोलर सिस्टम की लाइफ 25 साल है और इसमें कंपनी 25 साल तक इसकी देखरेख भी करती है।
बजट में किया गया एलान
वहीं वित्त मंत्री द्वारा यह भी बताया गया है कि, सोलर सिस्टम को लगाने से 300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली प्राप्त होती है और बिजली वितरण कंपनियों की अधिशेष बिजली बेचने से परिवार को हर वर्ष 15000 से ₹18000 तक की बचत भी होती है, जिसके लिए आपूर्ति और इंस्टॉलेशन के लिए बड़ी संख्या में वेंडर को भी इसमें मौका दिया जा रहा है। ली बेचने से परिवारों को हर वर्ष 15 हजार से 18 हजार रुपयेकी बचत होगी। यह मैन्युफैक्चरिंग, इन्स्टालेशन और मेंटेनेंस में स्किल रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।