crossorigin="anonymous">

अब बिना ऐप के आपके मोबाइल पर चलेंगी Instagram Reels, इसके लिए लाया जा रहा यह तगड़ा फीचर

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आप भी Instagram का उपयोग करते हैं तो, आपके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है जो की, इंस्टाग्राम से जुड़ी हुई है। आज के समय में Instagram सिर्फ फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म तक सीमित नहीं है। आज आप इसमें कई फीचर्स देख सकते हैं जो की, रिल्स देखने की भी पेशकश करता है। इसलिए इससे जुडा हुआ एक नया फीचर सामने आया है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है।

Instagram Reels के लिए नया फीचर

जब से Instagram में रिल्स का उपयोग किया जाने लगा है, तब से Instagram  की पापुलैरिटी भी काफी ज्यादा देखी गई है। ऐसे में अब कंपनी बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए नए फीचर की टेस्टिंग पर कार्य करते हुए देखी जा सकती है। अब लोगों को Instagram ऐप डाउनलोड किए बिना इंस्टाग्राम की रिल्स देखने की सुविधा मिलने वाली है।

नया ऐप क्लिप्स” फीचर

इस समय कंपनी “ऐप क्लिप्स” नाम के के नए फीचर पर काम करते हुए देखी जा सकती है, जिसे पहले टिकटोक पर पेश किया गया था । “ऐप क्लिप्स” फीचर यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने से पहले एक स्पेशल फीचर्स का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है, जिस पर आप प्लेटफार्म पर मौजूद इसकी शॉर्ट वीडियो का आनंद ले सकते हैं।

iOS यूजर्स के लिए उपयोगी फीचर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम ऐप वर्जन 319.0.2 में एक “ऐप क्लिप्स” फीचर को देखा गया है, जो TestFlight के जरिए बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यह ios यूजर के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। ऐप क्लिप आईओएस यूजर्स को इंस्टाग्राम की शार्ट वीडियो कंटेंट रील्स को देखने के बजाय ऐप के ओरिजिनल UI में देखने की सुविधा प्रदान करता है।

अकाउंट बनाने की आवश्यकता नही

“ऐप क्लिप्स” फीचर्स का उपयोग करने के लिए अकाउंट बनाने की जरूरत नही होती है। इसलिए, अगर कोई आपको iMessage में रील का लिंक शेयर करता है, तो अब इसे यूजर्स आसानी से देख सकते हैं, जैसे यह इंस्टाग्राम ऐप पर दिखाई देता। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता नही होगी।

शेयर करने की भी सुविधा

“ऐप क्लिप्स” से विडियो देखने के साथ साथ आपको रील को शेयर करने की भी सुविधा दी जा रही है। इसमें आप ज्यादा पॉपुलर वीडियो को देखने के लिए स्क्रॉल कर सकते हैं और उन्हें दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। लेकिन इसमे आप 5 रिल्स तक ही आनंद ले सकते है, उसके बाद छठी रील देखने के लिए ऐप क्लिप यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है।

Share This Article
1 Comment