crossorigin="anonymous">

NHAI ने FASTag सर्विस Paytm का पत्ता किया साफ,नई सूची में शामिल किए ये बैंक

इस समय कई दिनों से खबर आ रही है थी की, Paytm बंद होने वाला है और इसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से भी हटा दिया जाएगा। ऐसे में एक और खबर की पुष्टि हो चुकी है कि, पेटीएम को FASTag सर्विस से भी हटाया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI ) द्वारा बैंक की नई लिस्ट जारी की गई है, जिसमें FASTag सर्विस का नाम उपलब्ध नहीं किया है।

FASTag सर्विस को Paytm से हटाया

NHAI की इस लिस्ट में Paytm का नाम शामिल नहीं किया गया है। इससे यह साफ हो जाता है कि अब FASTag की सुविधा Paytm पर नहीं मिलने वाली है। ऐसे में आपके पुराने FASTag या Paytm FASTag का क्या होगा। क्या अब आप Paytm से FASTag नहीं खरीद सकेंगे आइये आपको इसके बारे में बताते है।

पुराना FASTag इस्तेमाल कर सकते है?

लेकिन आपको बता दे कि, यदि आपने पहले से ही Paytm फास्टैग ले रखा है तो, आप अपना पुराना FASTag इस्तेमाल अभी कर सकते हैं, लेकिन इसकी सुविधा को Paytm के जरिए नहीं उठा सकेंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है और यह भी नहीं बताया गया है कि, पुराना Paytm फास्टैग लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है और इसके इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर नहीं किया जा सकता है।

क्या Paytm से FASTag रिचार्ज होगा?

इन दिनों लोगो का यह भी सवाल है कि, Paytm से FASTag रिचार्ज कर सकते हैं या फिर नहीं, तो आपको बता दें कि अभी तक Paytm पर यह सुविधा उपलब्ध है, यूजर्स बैंक खाते से फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन यह सुविधा कब तक जारी रहती है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या Paytm का FASTag बंद करवा सकते हैं?

यदि आप Paytm का फास्टैग बंद करवाना चाह रहे है, तो इसके लिए 18001204210 नंबर पर संपर्क कर इसके FASTag को बंद करा सकते हैं। इसके अलावा Paytm प्लेटफॉर्म पर भी आपको यह सुविधा आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ ही जब आप फास्टैग बंद करवाएगे, तब आपको अपने सिक्योरिटी के रूप में कम पैसे भी वापस मिल जायेगे।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version