crossorigin="anonymous">

Market में आई सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम करने के लिए नई Electric Car, सिंगल चार्ज में 400km की देगी रेंज

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस समय यूरोपीय बाजार में आपको चीनी कार इलेक्ट्रिक कंपनियों का दबदबा काफी देखने को मिल रहा है, जिसको कम करने के लिए हाल ही में रेनॉल्ट ने अपनी नई Electric Car को अंनविल किया है। यह कार रेनॉल्ट की 1972 बेस्ट सेलर मॉडल से प्रेरित होगी और इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स में भी काफी अच्छा बताया जा रहा है।

Renault R5 ETech Electric

आपको बता दे की इस Renault R5 ETech Electric को लाने का कम्पनी ने 2021 में ऐलान किया गया था। जिसका कंपनी ने R5 से डिजाइन लिया है और ब्रांड की आईकॉनिक सुपर 5 वर्टिकल टेललाइट्स, ब्राउट कलर भी शामिल है। इस कार को अब जल्द ही कम्पनी Electric अवतार में लॉन्च करने की तेयारी में है. इस कार की 1972 से लेकर 1998 के बीच काफी अच्छी बिक्री देख गयी थी, उस समय 90 लाख से ज्यादा यूनिट्स इस गाडी की बिकी थीं।

Renault r5 Rtech Electric Specifications

weight1,500
storage capacity of42 kWh
Estimated performance0–100 km/h (0–62 mph)
Top speed124 mph
Range 400 km

Renault R5 ETech Electric रेंज

Renault R5 ETech Electric के रेंज की बात की जाए तो यह 400 किमी की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने इस कार को जेनेवा मोटर शो में अनवील किया है और बताया है, की इसमें 52 kwh बैटरी कैपिसिटी का उपयोग किया जाना है। यह सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। यह कार बायडायरेक्शनल चार्जिंग के साथ आएगी तो मालिक के पास ग्रिड को बैटरी वापस करने का ऑप्शन भी मिलता है।

Renault R5 ETech Electric कब होगी लॉन्च

renault ने बताया कि EV का पहला वैरिएंटएं आधिकारिक तौर पर 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा, इसके साथ ही बताया गया है, की लेकिन Renault R5 ETech Electric कार का वजन 1,500 किलोग्राम से कम है। इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है, की R5 ETech की खींचने की क्षमता 500 किलो है।

Renault R5 ETech Electric फीचर्स  

Renault R5 ETech Electric फीचर्स  में कई तरह के नये फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस कार में V2L यानी व्हीकल टू लोड चार्ज का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही कार में कई सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा गया है, जिसके बारे में कम्पनी जल्द ही बताने वाली है। इसके साथ ही कार में 326 लीटर का बूटस्पेस मिल सकता है।

Renault R5 ETech Electric प्राइस

Renault R5 ETech Electric कार की प्राइस लगभग ₹22.50 लाख की कीमत पर शुरू हो सकती है, जो की इसका बेस मॉडल होगा।

Share This Article
Leave a comment