New Bajaj Pulsar : Bajaj ऑटो द्वारा इस समय भारतीय दो पहिया बाजार में अपनी एक प्रमुख बाइक को लांच करने की तेयारी में है, जिसका नाम Bajaj Pulsar NS200 है, इस समय यह काफी नये अवतार के साथ काफी लग्जरी लुक में नजर आ रही है। वही इस बाइक में आपको 200cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो कि, इसे और भी बेहतर और अधिक पावरफुल बनाता है। आइये जानते है, इसके बारे में खास बाते,,,
Bajaj Pulsar NS200 डिजाईन
इस समय Bajaj Pulsar NS200 का आकर्षक लुक युवाओं को काफी पसंद आ रहा है। इस बार बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय Bajaj Pulsar NS200 को पेश किया है, जिसके फेशिया में काफी अपडेट देखने को मिलता है। यह नई एलइडी हेडलैंप क्लस्टर के साथ आती है और इसके फ्रंट डिजाइन में नए बूमरैंग शेप्ड एलइडी DRL दिए गए हैं। कंपनी को अन्य मौजूदा मॉडलों की तुलना में इससे काफी उम्मीद नाजर आ रही है.
Bajaj Pulsar NS200 फीचर्स
Bajaj Pulsar NS200 में एनालॉग टैकोमीटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमे एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राइड कॉलिंग, क्रूज कंट्रोल, जेसे कई फीचर्स मिल रहे है। वही मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक नया USB पोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा, टीज़र इनकमिंग कॉल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी संभावित सुविधाओं का संकेत मिल रहा हैं।
Pulsar NS200 व्हील्स और साइकलिंग पार्ट
Bajaj Pulsar NS200 के साइकिल पार्ट में कुछ खास बदलाव इस बार देखने को नहीं मिल रहा है। बस इसके स्टाइल में कुछ अपडेट किए गए हैं, जिसमे यह नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नजर आती है। फ्रंट में इसके फ्रंट में USD फोर्क और बैक में एक मोनोशॉक दिया है। यह 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पेश होगी ।
Bajaj Pulsar NS200 इंजन
Bajaj Pulsar NS200 में 9,750 आरपीएम पर 24.16bhp और 8,000 आरपीएम पर 18.74nm का पीक टॉर्क देता रहता है। इसी तरह इके एक और मॉडल पल्सर NS160 9,000rpm पर 16.96bhp और 7,250rpm पर 14.6nm का पीक टॉर्क आउटपुट मिलता है।
Bajaj Pulsar NS200 कीमत
Bajaj Pulsar NS200 की भारत में कीमत की बात की जाए तो, 200cc के अंदर यह बाइक 1,31,219 रुपए से शुरू होने की उम्मीद है, जो कि, ऑन रोड 1,48,000 तक जा सकती है। नई बजाज पल्सर की बुकिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। फिलहाल इसका टीज़र लॉन्च हुआ है। यह बाइक Honda Hornet 2.0 और TVS Apache RTR 200 4V को भी टक्कर दे सकती है।