crossorigin="anonymous">

Nagaur Clinic News: थांवला में निजी क्लीनिक पर डिलीवरी के बाद नाड़ी एक साथ जोड़ने का आरोप

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Nagaur Clinic News: थांवला में निजी क्लीनिक पर डिलीवरी के बाद नाड़ी एक साथ जोड़ने का आरोप

थांवला में एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक पर गलत तरीके से प्रसव का ऑपरेशन करते हुए नाड़ियां उल्टी जोड़ने का मामला सामने आया है। जिसका खामियाजा अब महिला दर्द के साथ है डेढ़ महीने से भुगत रही है।

Nagaur Rajasthan: सेवा में पुलिस अधीक्षक महोदय नागौर निवेदन है कि पिछले 24 दिनों से मैं थांवला थाने का चक्कर काट रहा हूं लेकिन पुलिस थाना थांवला अधिकारी जी ने थाना में एक प्राइवेट क्लीनिक जिसका नाम राज डायग्नोसिस सेंटर हे जहां पर डॉक्टर कमल किशोर एक फर्जी क्लीनिक खोल रखा है इस डॉक्टर ने काफी लंबे समय से थांवला में है।

मैं किशोर पुत्र भंवरलाल नायक जाति नायक उम्र 26 साल निवासी पुष्कर जिला अजमेर का रहने वाला हूं मैं मेरी पत्नी सुनीता को ग्राम थांवला स्थित राज डायग्नोस्टिक सेंटर में 26/9/2024 को रात्रि 11:00 बजे लगभग डिलीवरी हेतु भर्ती करवाया था लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर कमल किशोर कस्बा ने मेरी पत्नी की डिलीवरी लापरवाही से खुद ने करी कर दी मेरी पत्नी के उसके गुप्तअंग पर घेरा गांव लगा दिया और वह पर टांके लगाते समय लापरवाही पूर्वक डॉक्टर कमल किशोर ने मेरी पत्नी के शरीर में माल और मूत्र की नली को एक साथ जोड़ दिया हमको को यह बताया गया था।

कि डॉक्टर अजमेर से महिला डॉक्टर आएगी ऑपरेशन के लिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेरी पत्नी की हालत गंभीर हो गई सुबह 27, 9 ,2024 को छुट्टी दे दी और मेरी पत्नी के हालात ठीक नहीं होने पर मैं वापस डॉक्टर के पास में गया मेरी पत्नी को लेकर 28,9,2024 को तो फर्जी डॉक्टर ने टांके खोलकर दूसरे टांके लगा दिए उसके बाद में मेरी पत्नी की हालत दिनों दिन खराब होती गई फिर मैं पुष्कर में स्थित अमृत हॉस्पिटल में डॉक्टर राकेश चौधरी को बताया तो उन्होंने बताया।

थावला वाले अस्पताल में डॉक्टर ने बहुत बड़ी गंभीर लापरवाही करते हुए मल एवं मूत्र की नली एक साथ कर दी वापस ऑपरेशन करना पड़ेगा फिर मैंने मेरे पत्नी का ऑपरेशन सुनीता का वापस कराया दिनांक 6,10 ,2024 को करवाया फर्जी डॉक्टर और उसकी टीम पर सब पर मुकदमा होना चाहिए अनुसूचित जाति की महिला के साथ में गंभीर लापरवाही से ऑपरेशन किया पीड़ित आज दिन तक भुगत रही है अंत में मेरा यही निवेदन रहेगा की राजस्थान सरकार पुलिस आईजी रेंज अजमेर नागौर जिला अधीक्षक महोदय आपसे निवेदन है डॉक्टर एवं डॉक्टर की टीम को गिरफ्तार करें उनके दस्तावेज की जांच करें।

यह खबर भी पढ़ें :

FasTag Recharge, गाड़ी नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रिचार्ज, how to recharge FasTag

Rajasthan RGHS Scheme:- कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, सास ससुर को भी मिलेगी हेल्थ सुविधा

Share This Article
Leave a comment