Motorola Pro 5G, अप्रैल 30 को लॉन्च होगा इंडिया में 50MP Selfie कैमरा वाला स्मार्टफोन
Motorola Pro 5G : इंडिया के मोबाइल मार्केट में मोटरोला की सक्रियता बढ़ती ही जा रही है। इस फोन दर्शकों को बहुत ज्यादा आकर्षित किया है। पिछले दो हफ्तों में कंपनी दो मोटरोला के फोन( Motorola Edge 60 Fusion और Edge 60 Stylus )भारत में लॉन्च कर चुकी हैं और अब तीसरा स्मार्टफोन भी बहुत जल्द आने की संभावना है, लगभग तीसरा स्मार्टफोन भी पूरी तरह तैयार हो चुका है। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है, की वह Motorola Edge 60 Pro इंडिया में बहुत जल्द लॉन्च कर रही है। और यह नया 5जी फोन भी 30 अप्रैल को भारतीय बाजार में बहुत जल्द लाया जाएगा।
Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स
कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Edge 60 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS मेन कैमरा भी दिया गया है जो Sony LYT700C लेंस है और इसके साथ ही कैमरा सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Ultra wide + Macro सेंसर भी है और 10 मेगापिक्सल telephoto सेंसर भी मिलेगा।
मोटोरोला ने अपने ऐज 60 प्रो 5जी फोन का कैमरा 10MP से लेकर 50x Super Zoom तक की capacity भी रखता है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध करवाया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।
स्क्रीन – मोटोरोला ऐज 60 प्रो 5जी फोन 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है।यह स्क्रीन क्वॉड-कर्व्ड डिजाइन वाली पंच-होल स्क्रीन है जो पीओएलइडी पैनल पर बनी है।इस फोन की डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4500निट्स ब्राइटनेस आउटपुट भी मिलता है। यह मोटोरोलो 5जी फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नालॉजी लैंस है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन भी दी गई है।
बैटरी – मोटोरोला ऐज 60 प्रो 5जी फोन को पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस करके बाजार में उपलब्ध करवाया गया है। और वहीं दूसरी ओर इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 90वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को सिर्फ 6 मिनट चार्ज पर लगाने से ही यह पूरे दिन का बैकअप देने लायक चार्ज हो सकता है और वहीं इसकी बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज कभ रने के लिए स्मार्टफोन को 90वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है, और मोबाइल में 15W wireless चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।
परफॉर्मेंस – इस मोबाइल फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी उपलब्ध है।Motorola Edge 60 Pro एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है।ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mali-G615 MC6 GPU भी दिया गया है। यह फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है। जो 3.35 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की capacity भी रखता है।
Important फीचर्स – इस फोन की मजबूती को मोटोरोला ऐज 60 प्रो MIL-STD-810H मिलिट्री सर्टिफाइड दर्शाता है। इस फोन को पानी व धूल आदि से बचने के लिए इसकी सुरक्षा में IP68+IP69 रेटिंग भी दी गई है और इस फोन में Moto AI फीचर्स मौजूद है, जो मोबाइल यूज को आसान और फायदेमंद बनाने में मदद करेंगे। इस फोन के कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC के साथ ही Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 6E का सपोर्ट भी उपलब्ध करवाया है।
प्राइस (ग्लोबल)Motorola Edge 60 Pro
इस फोन को 30 अप्रैल को लॉन्च करने की खबर सुनने में आई है, बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल तक यह फोन लॉन्च हो जाएगा लेकिन इस फोन की रेट लगभग ₹30000 तक ही रखी जाएगी। इस फोन का कलर ग्लोबल मार्केट में Sparkling Grape, Shadow Green और Dazzling Blue इन कलर में बेचा जाएगा। मोटोरोला ऐज 60 प्रो को 8GB और 12GB RAM पर लॉन्च किया गया है और इस फोन के सबसे बड़ी 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €699 यूरो बताई है, जो हमारे भारत के रुपयो के हिसाब से ₹67000 के करीब हैं।
स्पेसिफिकेशन्स of Motorola Edge 60 Pro
6.7″ 1.5K pOLED Display
MediaTek Dimensity 8350 Extreme
12GB RAM + 256GB Storage
50MP Rear Camera
50MP Selfie Camera
6,000mAh Battery
90W TurboPower
Samsung Galaxy M56 हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ, फीचर जान के हैरान
Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत हुई लीक,13 मई को होगा लॉन्च, सैमसंग का सबसे पतला