Motorola Edge 60S 5G: 8 मई को पेश होगा 32MP Selfie कैमरा वाला फोन, Curved OLED स्क्रीन के साथ
Motorola Edge 60S 5G : मोटोरोला कंपनी इस बार कुछ ज्यादा ही अग्रेसिव मूड में नज़र आ रही है। पिछले 1 महीने में के अंदर कंपनी पांच फोन लॉन्च कर चुकी है और एक और लाने की तैयारी में लगी हुई है।अपनी ‘ऐज 60’ सीरीज के तहत Edge 60, Edge 60 Stylus, Edge 60 Fusion और Edge 60 Pro पेश करने के बाद अब कंपनी Motorola Edge 60s लेकर आ रही है।इसी सप्ताह कंपनी लेकर आ रहा है। Motorola Edge 60s 5G, जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते।
Motorola Edge 60s डिटेल
मोटरोला कंपनी आने वाली 8 मई को चीन में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है। इसके मंच से ग्लोबल मार्केट में पेश की जा चुकी Edge 60 और Razr 60 सीरीज को चाइना मार्केट में उतारा जाएगा। इसी प्रोग्राम में नया मोबाइल फोन Edge 60s लॉन्च होगा। ऐज 60 सीरीज के अन्य स्मार्टफोन जहां पहले ही विदेशी व भारतीय बाजार में उपलब्ध हो चुके हैं, वहीं मोटोरोला ऐज 60एस पहली बार दुनिया के सामने पेश होगा। मोटोरोला चाइना की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन लॉन्च ईवेंट लाइव देखा जा सकेगा।
Motorola Edge 60s स्पेसिफिकेशन्स
– 6.7″ 1.5K Curved OLED Display
– MediaTek Dimensity 7400
– 32MP Selfie Camera
– 50MP Rear Camera
– 5,500mAh Battery
– 68W wired + 15W wireless charge
बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटोरोला ऐज 60एस 5जी फोन में जबरदस्त 5,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 68वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग तकनीक और 15वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है।
प्रोसेसर : Motorola Edge 60s 5G फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। जिसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A55 कोर और 2.6 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम Cortex-A78 कोर को शामिल कर सकते हैं।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस अपकमिंग मोटोरोला 5जी फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कबर के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया जा सकता है। यह Sony LYT-700C सेंसर बताया गया है जो OIS तकनीक से लैस होगा।
और इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल ultra-wide + macro सेंसर भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 60s 5जी फोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में पेश किया जाएगा।
डिस्प्ले : खबर के अनुसार Motorola Edge 60s 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह कर्व्ड ऐज डिस्प्ले बताई गई है जो पीओएलइडी पैनल से बना होगी। इस फोन में 1.5के पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है। मोटोरोला ऐज 60एस में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही इस डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दी जा सकती है।
अन्च फीचर्स : खबर के अनुसार माने तो यह मोटोरोला 5जी फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ लाया जाएगा। जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। वहीं साथ ही इस मोबाइल की बॉडी भी मजबूत है तो हल्के फुल्के ड्रॉप को भी झेल सकेगी। खबर के अनुसार इस फोन का वजन 190ग्राम और थिकनेस 8.2एमएम होगा। यह फोन तीन कलर में उपलब्ध है- mint purple और pink
Realme का सस्ता 5G फोन 6GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, आज तक का सबसे सस्ता फोन