crossorigin="anonymous">

Monsoon Car Tips : मानसून शुरू होने से पहले सेफ ड्राइविंग के लिए जान लीजिए यह 4 आसान टिप्स

देश के कुछ इलाकों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कुछ राज्यों में अभी भी काफी गर्मी लेकिन जल्द ही मानसून दस्तक देने जा रहा है। बारिश के मौसम में ड्राइविंग चैलेंज काफी बढ़ जाते है खासतौर तब जब बारिश काफी ज्यादा तेज होती है तो ड्राइविंग करना काफी मुशकिल हो जाता है सड़क पर पानी और स्पीड ब्रेकर जैसी समस्याओं के बारे में तो सब जानते है। इस परिस्थिति में खुद को सेफ कैसे रखे इसके लिए आज हम आपको कुछ जरुरी टिप्स बता रहे है तो आइए जान लेते है

कार के ग्राउंड क्लियरेंस का ध्यान रखें
यदि सड़क के ऊपर पानी का लेवल कार के ग्राउंड क्लियरेंस के बराबर है तो आपको सावधानी रखनी चाहिए। इसके अलावा आपको पहले गियर में ही कार ड्राइव करनी चाहिए। ऐसी स्थिति में कार के माइलेज के बारे में सोचना नहीं चाहिए। यदि आपकी डीजल गाड़ी है तब ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि पानी यदि एयर क्लीनर के अंदर चला गया तब गाड़ी बंद हो जाएगी।

स्पीड का रखे ध्यान
कई बार स्थिति हो जब आपकी गाड़ी बारिश में फंस गयी है या अचानक से तेज बारिश होने लगी। तब ड्राइवर को कॉन्फिडेंस लूज नहीं करना चाहिए। ड्राइविंग के दौरान गाड़ी की स्पीड स्लो रखनी चाहिए। यदि आप किसी ऐसी जगह फंसे है जहां से निकलना मुश्किल है तो किसी बस, ट्रक या बड़ी गाड़ी के पीछे हो जाए। बारिश के मौसम में आपको हाइवे पर 70km/h से ज्यादा नहीं रखनी चाहिए।

कार में एक हैमर हमेशा रखें
कार के अंदर पानी जाने से इंजन के साथ दूसरे इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स भी काम करना बंद कर सकते हैं। ऐसे में हो सकता है कि कार की पावरविंडो, सेंट्रल लॉकिंग काम न करे। इस स्थित में हो सकता है कार के डोर या विंडो ओपन नहीं हों। इससे बचने के लिए कार हैमर हमेशा अंदर रखें।

पानी वाली जगह पर ना घुसें
बारिश ज्यादा हो रही है और फंसने के हालात है या फिर कार बंद हो गई है, तब उसे धक्का देकर आसपास ही साइड में पार्क करे। अब पानी का लेवल बढ़ने लगे तब कार से बाहर निकलकर सेफ जगह पर खड़े हो सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version