crossorigin="anonymous">

बाजार में जल्द एंट्री लेगी Mini Fortuner, फॉर्च्यूनर का नया वर्जन देख उड़ जायेगे लोगो के होश

बाजार में आपको जल्द ही Fortuner का अब नया मिनी वर्शन भी देखने को मिल सकता है जो कि, अपना एक जबरदस्त लुक लेकर आ रही है, जिसको देखकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे। इस Mini Fortuner में आपको कोई तरह के नए फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं, इसके साथ ही यह एक नया मजबूत SUV होगा जो की काफी सस्ता भी बताया जा रहा है।

Mini Fortuner SUV

toyota द्वारा इस गाड़ी को कब तक लांच किया जाएगा, इसके बारे में ग्लोबल डेब्यु के दौरान ही पता चल पाएगा। इसके साथ ही इसके मॉडल को सबसे पहले थाईलैंड के देश में लॉन्च किया जाने वाला है। वही बताया जा रहा है, की यह गाड़ी बहुत ही बड़े प्लेटफार्म पर भी बेस्ड होने वाली है।

पावरफुल इंजन का होगा उपयोग

इस गाड़ी में toyota फॉर्च्यूनर द्वारा बनाए गए इस सबसे पावरफुल इंजन का इस्तेमाल होने वाला है, ताकि इसे और भी ज्यादा मजबूती मिल सके। अभी तक इस SUV के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इस SUV का नाम Toyota FJ Cruiser और Land Cruiser FJ क्रूजर हो सकता है।

इसे आने वाले समय में भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है, कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार इसे तीन फेसलिफ्ट के माध्यम से प्लान अप्रूवल कराया जाएगा, ताकि अलग अलग वर्शन के साथ यह गाडी मिल सके।

मल्टीपरपज होगा मॉडल

Mini Fortuner का मॉडल अलग concept पर तेयार होगा, यह मल्टीपरपज की तरह बनाए जाने वाला एक स्केल मॉडल है, जिसमे आप एक पिकअप की तरह कार्य में ले सकते है, जिसमें आप अपने घर के छोटे-मोटे कार्यों को पूर्ण कर सकते हैं, साथ ही यह फॉर्च्यूनर का एक मिनी ट्रक भी हो सकता है जो कि, एकदम SUV के रूप में आने वाला है। अब यह तो आने वाले समय में ही पता चल पायेगा की, Fortuner इन्हें किस तरह से मार्किट में पेश करता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version