इस समय Maruti Motors की प्रीमियम MPV आपको बाजार में जल्द ही नजर आने वाली है जो की, माइलेज के मामले में भी काफी ज्यादा है। यह इनोवा को भी टक्कर देते हुए देखी जा सकती है। आपको बता दे कि, इस नई गाड़ी का माइलेज 26 किलोमीटर पर लीटर बताया जा रहा है, आईए जानते हैं, इसकी खूबियों के बारे में,,
New Maruti Ertiga MPV
यदि आप Maruti Motors की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं तो, आपको बता दे की, Maruti Motors एक बार फिर से New Maruti Ertiga MPV को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है जो की, बाजार में मौजूद कई गाड़ियों को आधुनिक फीचर्स के मामले में टक्कर देते हुए नजर आएगी। इस गाडी में नए फीचर्स के साथ आपको दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा।
Maruti Ertiga Specifications –
ARAI Mileage | 20.3 kmpl |
Fuel Type | Petrol Engine |
Displacement | 1462 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Seating Capacity | 7 |
Maruti Ertiga फीचर्स
New Maruti Ertiga MPV की इस नई गाडी में आपको कई क्वालिटी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जैसे , पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, हीटर, एसी, वैनिटी मिरर, 7-inch SmartPlay Pro touchscreen infotainment systemकप होल्डर, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, की लेस एंट्री, एक्सेसरी पावर आउटलेट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट आदि शामिल है।
New Maruti Ertiga MPV का दमदार इंजन
Maruti कंपनी आपको अक्सर अपनी गाड़ियों में बेहतर इंजन प्रदान करती है, साथ ही इस बार भी Maruti Ertiga में भी आपको दमदार इंजन देखने को मिलेगा, इसमें 1462cc का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो अधिकतम 101.64nm की शक्ति प्रदान करने में सक्षम है। यह 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
शानदार माइलेज
मारुति की गाड़ी को अक्सर लोग इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं कि, इनका माइलेज काफी ज्यादा होता है। साथ ही इसमें मेंटेनेंस खर्च भी कम आता है। इसी तरह से Maruti Suzuki Ertiga में आपको काफी शानदार माइलेज मिल जाता है जो की 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर से शुरू होता है और CNG वेरिएंट में यह 26.11 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज प्रदान करती है।
New Maruti Ertiga की कीमत
New Maruti Ertiga की शुरूआती कीमत 8.64 लाख रुपये है, जो की इसके टॉप मॉडल में 13.08 लाख रुपये तक जाती है। इसका मुकाबला इस समय Toyota Innova Crysta और Mahindra Marazzo से देखा जा रहा है।