ट्रायम्फ ने अपनी बोनविले T120 बाइक का एल्विस प्रेस्ली एडिशन लांच कर दिया है। देश के बाहर इस बाइक को लांच किया जा चुका है यह मॉडल रॉक एंड रोल आइकन एल्विस प्रेस्ली की श्रदांजलि के उपलक्ष में लांच किया गया है कंपनी इस मॉडल की सिर्फ 925 यूनिट ही सेल करेगी वही एल्विस और ट्रायम्फ के बीच का कनेक्शन 1965 से है जब उन्होंने अपने दोस्त की T120 को चलाया तो एल्विस इससे इतने ज्यादा इम्प्रेस हुए की उनके गैंग के प्रतीक व्यक्ति ने एक एक बाइक मंगवाई ताकि वह इसकी राइड कर सके।
नई बोनविले T120 के कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट 1968 में कलाकार के ‘कमबैक स्पेशल’ प्रदर्शन की याद को ताजा करती है। इसके फ्यूल टैंक पर बड़े सुनहरे कलर के फॉन्ट में ‘ELVIS’ नाम और उनके सिग्नेचर को हाइलाइट किया गया है इसके साथ ही, फ्रंट फेंडर पर ‘टेकिंग केयर ऑफ बिजनेस इन ए फ्लैश’ भी दिया गया है। इसमें लगा कार्निवल रेड कलर जे डार कस्टम बोनविले से प्रेरित है, जिसे 2023 में एल्विस प्रेस्ली चैरिटेबल फाउंडेशन के लिए फंडिंग राइड के लिए बनाया गया है।
इस स्पेशल बोनविले T120 की हर यूनिट एक विशेष एल्विस प्रेस्ली और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल रिकॉर्ड स्लीव के साथ में आती है इसे ऑथेंसिटी का सर्टिफिकेशन दिया गया है। इस पर ट्रायम्फ के CEO निक ब्लोर और ABG, एल्विस प्रेस्ली एंटरप्राइजेज के फाउंडर जेमी का सिग्नेचर मिल जाता है इसकी कीमत करीब 15.32 लाख रुपए तक है वही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
कंपनी ने ट्रायम्फ बोनविले T120 के इस स्पेशल एडिशन के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें 1,200cc का इंजन मिल जाता है जो 78.9 bhp पर 6550 rpm का मैक्सिम पावर और 105 Nm और 3500 rpm की टॉर्क जनरेट करता है इसमें 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में जोड़ा गया है वही 21 kmpl का ARAI सर्टिफाइट माइलेज देती है वही कर्व वेट 236 kg है इसमें 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 mm है।