crossorigin="anonymous">

जानिये कब लॉन्च होने जा रहा Xmail? एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस समय सोशल मीडिया पर google सर्विस को लेकर काफी चर्चाएं होती हुई नजर आ रही है, जहां पर google सर्विस Gmail के बंद होने की खबरें सामने आई है, बताया जा रहा है कि Gmail अब 2024 में बंद हो जाएगा और इसकी जगह पर X के मालिक एलन मस्क Xmail  लेकर आ रहे है।

Gmail होने जा रहा बंद?

Gmail के बंद होने की खबर के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के मालिक एलॉन मुस्क द्वारा भी इसके बारे में बड़ा ऐलान किया गया है, जहां पर संकेत देते हुए नजर आ रहे हैं कि, वह एक नई ईमेल सेवा शुरू करेंगे जिसका नाम Xmail  होगा यह Gmail को भी टक्कर देने होते हुए नजर आएगा।

Xmail  कब होगा लॉन्च

दरअसल आपको बता दे कि, इस समय Gmail की सेवा बंद होने की खबर लगातार सामने आ रही है, ऐसे में x की इंजीनियरिंग और सुरक्षा टीम के सदस्य नैट मैकग्राडी ने एलन मस्क से पूछा कि Xmail  को कब लाया जा रहा है इस पर एलन मस्क ने भी जवाब दिया है कि, यह जल्द ही आने वाला है।

अगस्त तक बंद होगा Gmail?

इस समय यह दावा किया जा रहा है कि, Gmail को इस साल अगस्त तक बंद कर दिया जाएगा, लेकिन इस बारे में google ने अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और सोशल मीडिया पर यह अफवाह लगातार फैल रही कि गूगल अपनी Gmail की सेवाए बंद करने जा रहा है।

गूगल ने क्या कहा?

इन सभी के बिच Google ने Gmail बंद होने की अफवाहों को खारिज करते हुए बताया है, की Gmail सेवा चालू रहेगी और यह बंद नह हो रही है। उन्होंने बताया की, हम मूल रूप से Html व्यू को बंद करने जा रहे हैं। बता दें कि गूगल के साइन-इन पेज पर यूजर्स को एक नया बैनर दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है- A New Look Is Coming Soon। इसमें बताया जा रहा है, की अब साइन-इन पेज को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। यह बदलाव कंपनी की मेटरियल डिजाइन थीम पर आधारित होगी जो की जल्द ही लोगो को देखने को मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment