आज हमारे देश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन है जो, अपनी विशेषताओं को खूबसूरती के लिए जाने जाते है, जिनके आगे आज महंगे टूरिज्म भी फेल हो चुके है, आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ खुबसुरत रेलवे स्टेशन के बारे में
लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन
लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन वास्तु कला और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसे मुगल शैलियों में बनाया गया है, वहीं ऊपर से देखने पर यह स्टेशन शतरंज की बिसात की तरह नजर आता है। इसकी एक खासियत यह भी है कि, यहां पर ट्रेन कितना भी अंदर शोर करे, लेकिन बाहर खड़े व्यक्ति को उसकी आवाज नहीं सुनाई देती है।
हावड़ा स्टेशन (Howrah Railway Station)
आज भारत का सबसे पुराना और मजबूत Railway Station के रूप में जाना जाने वाला हावड़ा स्टेशन, 1854 में निर्मित हुआ था। यह स्टेशन हुगली नदी के तट पर स्थित है और हावड़ा ब्रिज की मदद से कोलकाता से जुड़ा हुआ है। झा पर आज कई जगहों से बड़ी लाइन की ट्रेन गुजरती है। प्लेटफॉर्म के मामले में हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन भारत का सबसे बड़ा स्टेशन भी है।
दूधसागर रेलवे स्टेशन (Dudhsagar Railway Station)
दूधसागर रेलवे स्टेशन वेसे तो दक्षिण गोवा का एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है, लेकिन यह अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर भर में जाना जाता है। इस स्टेशन से दूधसागर फॉल का शानदार नजारा दिखता है, जो काफी मशहुर है। यह स्टेशन धुंध भरे पहाड़ों और हरियाली से घिरा हुआ है, यहा पर बॉलीवुड फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस भी शूट की गयी है।
घुम रेलवे स्टेशन (Ghum Railway Station)
यह भारत का सबसे ऊँचा घुम रेलवे स्टेशन है, जो की पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग जिले में हिमालयन रेलवे मार्ग पर स्थित है। यह काफी पुराना रेलवे स्टेशन है, जो अंग्रेजों ने 1881 में बनाया था। यह स्टेशन दार्जिलिंग से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर है। यह पर्यटकों के लिए सबसे खास है, यहा पर दार्जिलिंग से दिन में कई बार रोज एक टॉय ट्रेन चलती है।
जैसलमेर रेलवे स्टेशन (Jaisalmer Railway Station)
हमारे देश में कई रेलवे स्टेशन है जो की, काफी पुराने हैं, जिसमें कुछ अंग्रेजी द्वारा बनाए गए हैं तो, वहीं कुछ राजा महाराजाओं के समय बनाए गए। इस तरह से जैसलमेर रेलवे स्टेशन जो की राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है। आज एक प्रमुख रेलवे स्टेशनों में आता है और यह स्टेशन 1921 में खोला गया था, जो की एक रॉयल स्टेशन है, जहां पर राजा महाराजाओं का आना-जाना लगा रहता था।