crossorigin="anonymous">

जानिए कब तक चलेगा Paytm FASTag, क्या पैसा क्या जा सकता है ट्रांसफर

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Paytm FASTag : इस समय NHAI की रोड टोलिंग अथॉरिटी आईएचएमसीएल (IHMCL) ने वाहन चालको को परेशानी से बचने के लिए Paytm Payments Bank से अलग 32 अधिकृत बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिसके माध्यम से वह FASTag का उपयोग कर सकते है।

Paytm Payments Bank स्वीकार होगा?

आपको बता दे की RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अब FASTag से हटा दिया गया है। वही रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहकों के खाते में वॉलेट में टॉपअप स्वीकार करना बंद कर दिया है। ऐसे में अब FASTag के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही जिन लोगों के FASTag अकाउंट में पैसा है वह मौजूद पैसे का उपयोग कर सकता है।

Paytm App पर क्या होगा असर?

इसके साथ ही आरबीआई द्वारा बताया गया है कि 29 फरवरी 2014 के बाद किसी भी ग्राहक के प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट वॉलेट FASTag NCMC कार्ड आदि में किसी भी तरह से जमा क्रेडिट लेनदेन की अनुमति सरकार द्वारा नहीं दी जाएगी, ऐसे में पेटीएम फास्टैग का उपयोग ग्राहक अब नहीं कर पाएंगे। RBI द्वारा बताया गया की, पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड के खिलाफ है, लेकिन इसका पेटीएम ऐप पर इसका कोई असर नहीं होगा।

Paytm FASTag में बैलेंस है, उसका उपयोग कब तक होगा?

29 फरवरी 2024 को पेटीएम फास्टैग में बैलेंस है, तो ग्राहक इसका उपयोग जब तक कर सकता है, तब तक की उसका बैलेंस खत्म नहीं हो जाए, तब तक पेटीएम फास्टैग काम करेगा।

क्या Paytm FASTag अभी भी काम कर रहा है?

RBI ने  कस्‍टमर को सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट, प्रीपेड प्रोडक्‍ट, सहित अन्य कार्ड समेत अन्य खातों से बकाया राशि का उपयोग करने की अनुमति दी गई है।

Paytm FASTag को कैसे बंद करे?

Paytm FASTag को बंद करने के लिए निम्न प्रोसेस का पालन करे –

  • फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉगइन करें।
  • यहा यूजर आईडी, और पासवर्ड दर्ज करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और वेरिफिकेशन के लिए जरूरी जानकारियां दर्ज करें।
  • इसके बाद हेल्प एंड सपोर्ट ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • यहा  ‘Need Help With Non-Order Related Queries? पर क्‍ल‍िक करें।
  • यहा आई वांट टू क्लोज माई फास्टैग ऑप्‍शन का विकल्प चुने।
  • इस तरह से Paytm FASTag को बन्द किया जा सकता है।
Share This Article
1 Comment