Khatushyamji : श्याम बाबा के दरबार में हुआ बहुत बड़ा हादसा
आप सभी को पता है बाबा श्याम जी जी के प्रति भक्तों की अगाध आस्था है हर दिल लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं और कुछ सालों में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है जो नॉर्मल दिन भी बाबा के दरबार में भीड़ लगी रहती है इस भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही मंदिर प्रशासन के द्वारा बताया जाता है
यह भी पढ़ें :- टमाटर के बाद है अब दाल सब्जियों का इसने बिगाड़ा स्वादhttps://pgsnews.com/vegetable/
बाबा का प्रसाद और इतर की बोतल बाबा को चढ़ाने के लिए मंदिर परिसर में जो जगह बनाई गई है उसी जगह पर चढ़ाएं लेकिन उन्हीं में से कुछ भक्त उन बातों को नजरअंदाज करते हुए यह सोचते हैं की मैं नारियल और इत्र की बोतल सीधा बाबा के चरणों में चढ़ा लूंगा तो बाबा मेरी मनोकामना जल्दी करेगा इस वजह से वह दूर से ही बाबा की तरफ नारियल और इत्र की बोतलें फेंकते हैं |
इस वजह से खाटू श्याम जी के दरबार में बहुत बड़ा हादसा हो गया बाबा की मूर्ति खंडित होते बाल बाल बच्ची |
यह भी पढ़ें :-अमेरिका की हालत खराब क्यों ? भारत ने चावल के निर्यात पर लगाया प्रतिबंधhttps://pgsnews.com/usa/
क्या हुआ दरबार में
हुआ यह है कि श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण श्रद्धालु अपने अपने मन्नत के नारियल मंदिर परिसर में ना चड्ढा करके मंदिर कक्षा में फेंकने लगे जिससे हुआ यह कि वह नारियल बाबा के कक्ष के सामने लगे शीशे पर जा टकराया और वह शीशा नारियल लगने से टूट गया शीशा टूटने की वजह से बहुत से श्रद्धालुओं को चोट का भी सामना करना पड़ा पर बाबा की मेहर थी | कि बड़ा हादसा होने से टल गया मंदिर के पुजारी को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है |
और जिन श्रद्धालुओं को भी चोटें लगी थी उन्हें भी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है | मंदिर परिसर में घुसने के बाद मंदिर के मैनेजमेंट के द्वारा यह पहले ही अनाउंस कर दिया जाता है कि कोई भी श्रद्धालु किसी प्रकार की इत्र की बोतल और नारियल बाबा के दरबार की तरफ नहीं सकेगा परंतु कुछ श्रद्धालु ऐसे होते हैं कि उनको समझाने के बाद भी उनको करनी अपनी होती है उन्हें में से एक श्रद्धालु ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया |
यह भी पढ़ें :-बाबा ये कैसा कलयुग आया है ? जिस निशान से लोगों के बिगड़े काम बन जाते है उसे लोगो ने क्या ट्रेंड बनायाhttps://pgsnews.com/khatu-shyam/
पहले भी हुई यह घटना
यह घटना इस साल फागण के मेले में घट चुकी है और उस समय भी इसी प्रकार किसी श्रद्धालु ने नारियल सेंड कर बाबा के दरबार के सामने लगे शीशे को तोड़ दिया था मंदिर प्रबंधन के द्वारा बहुत बार समझाने के बाद भी श्रद्धालु उनकी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, इससे छोटी घटनाओं के अलावा बड़ी घटनाएं होने का भी डर बना रहता है |