Khatu Shyam Mela 2025, कुंभ की तर्ज पर होगा खाटू श्याम बाबा का मेला कैसी रहेंगी व्यवस्था
Khatu Shyam Mela 2025 : खाटू श्याम जी लक्खी मेला 28 फरवरी से, कुंभ की तर्ज पर होगा खाटू श्याम बाबा मेले का आयोजन
Khatu Shyam Ji mela : खाटू श्याम जी के लक्खी मेले का आयोजन 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगा। इस बार पार्किंग व भंडारे में भी किए गए हैं बदलाव। लक्खी मेले में लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचेंगे जिनकी सुविधा के लिए डिजिटल डिजिटल पार्किंग जैसी अनेक व्यवस्थाएं की गई है।
विश्व प्रसिद्ध सीकर के खाटू श्याम बाबा जी के लकी मेले का आयोजन 18 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक चलेगा आपको बता दें कि इस बार लकी में लेकर आयोजन 12 दिन तक होगा जो 11 मार्च तक चल चलेगा। इस बार व्यवस्था को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे कि डिजिटल पार्किंग लोगों को दर्शन करने के लिए लाठी व बांस लकड़ियों की लाइन बनाई गई है। व लोगों को क्योआर कोड से दर्शन कराये जाएंगे। भंडारा व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है लाखों की संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचेंगे इसलिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है।
आपको बता दे कि इस बार खाटू धाम में कांटेदार गुलाब के फूल बेचने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी वह इस बार निशान की भी ऊंचाई निर्धारित की गई है जो 8 फीट रखी गई है 8 फीट से ऊंचाई वाले निशान को एंट्री नहीं मिलेगी वह इस बार बोतल पर भी बैन रहेगा । व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए खाटू थाने में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
मेले में इस बार दर्शन व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक रूट तक के कई बदलाव किए गए हैं। वहीं इस बार सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी लोगों को छोड़कर सभी के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूर्णयता बंद रहेगी। खाटू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कुम्भ की तर्ज पर सुगम दर्शन कराने के लिए इस बार क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। श्रद्धालु यह क्यूआर कोड स्कैन कर मंदिर परिसर तक आसानी से पहुंच सकेंगे और दर्शन करेंगे।
दर्शन के लिए लाइन :
इस बार खाटू धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रिंगस से कारपेट बिछाया जाएगा ।पहले की तरह 14 लाइन से ही दर्शन कराया जाएगा। चार लाइन कबूतर चौक से स्टार्ट होंगी। दो लाइन गुवाड़ चौक और 8 लाइन मेन एग्जिट वाली रहेंगी।
व्यवस्थाएं :
आपको बता दे की खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि सीकर – रिंगस रोड पर मांडा मोड़ के पास में छोटी बहनों के लिए पार्किंग की जाएगी वह मिनी बसों के लिए 52 बीघा में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी जहां से श्रद्धालु पैदल चलकर खाटू श्याम के दर्शन करने पहुंचेंगे। ई रिक्शा के लिए भी अलग-अलग जोन बनाए गए हैं इनके लिए पास भी बनाए गए हैं बिना पास वाले ई रिक्शा को तुरंत सीज करने की कार्यवाही की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें :
Hair loss problem Simple Solution, बालों की समस्या अब होगी दूर देखें कैसे
Reduced sugar level: सुबह खाली पेट इलायची खाने से शुगर कंट्रोल