crossorigin="anonymous">

खाटू मेले में जा रहे हैं तो ध्यान रखें इन सब बातों का, Khatu Mela 2025

खाटू मेले में जा रहे हैं तो ध्यान रखें इन सब बातों का, Khatu Mela 2025

Khatu Shyam Mela 2025 : अगर आप भी खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले में जाना चाहते हैं तो इन खास बातों को रखें ध्यान , क्या-क्या व्यवस्था रहेगी।

अगर आप भी खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में जाने का‌ सोच रहे हैं तो आपको रखना होगा इन 5 बातों का खास ध्यान, आइए जानते हैं कि दर्शन करने का समय क्या रहेगा व क्या-क्या व्यवस्था की गई है।

Khatu Shyam Mela : खाटू श्याम जी मेले का आयोजन 28 फरवरी 11 मार्च तक होने जा रहा है। यह 12 दिवसीय मेला होगा। हर साल की तरह इस बार भी दर्शन करने के लिए 14 लाइनें बिछाई जाएगी जिससे भक्तों व श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। डिजिटल पार्किंग व खाने-पीने की समय सीमा तय की गई है। किसी भी प्रकार की डीजे स्पीकर बजाने पर पाबंदी की गई है। केवल प्रवेश द्वार तक ढोल – नगाड़े बजाएं जाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी।

लक्खी मेले में किन-किन चीजों पर पाबंदी होगी

1. वीआईपी लोगों की कोई व्यवस्था नहीं होगी।

2. 8 फीट से अधिक ऊंचाई वाले निशान ले जाने पर पाबंदी होंगी।

3. कांच की बोतल में इत्र ले जाने पर पाबंदी।

4. प्रवेश द्वार तक ही बजा पाएंगे ढोल नगाड़े।

5. डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी।

व्यवस्था क्या-क्या की जाएगी :

डिजिटल पार्किंग होगी।

दर्शन के लिए 14 लाइन बिछाई जाएंगी।

4 लाइन कबूतर चौक, 2 लाइन गुवाड़ चौक और 8 लाइन मेन एग्जिट से लगेंगी।

प्लान ए के अलावा प्लान बी और प्लान सी की भी तैयारी।

व्यापारियों के लिए खास व्यवस्था की जाएगी।

इमरजेंसी में मेडिकल ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाएगी।

पार्किंग सीकर-रींगस रोड़ के मंडा मोड़ के पास होगी।

ई-रिक्शा के जॉन 4 के हिसाब से रूट तय किए जाएंगे व बिना पास के एंट्री नहीं दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें :

Khatu Shyam Mela 2025, कुंभ की तर्ज पर होगा खाटू श्याम बाबा का मेला कैसी रहेंगी व्यवस्था

Reduced sugar level: सुबह खाली पेट इलायची खाने से शुगर कंट्रोल

Share This Article
3 Comments
Exit mobile version