Kanhaiya Mittal joined Congress: भाजपा को लेकर मित्तल ने कहा, कांग्रेस ज्वाइन करने का बताया बड़ा कारण
Haryana : में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे इसके चलते हर एक पार्टी में फेर बदल हो रहे हैं। हरियाणा में सभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं। कि किस उम्मीदवार को किस विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। वहीं खबरों के बीच में से एक और खबर सामने आ रही है कन्हैया मित्तल की। कन्हैया मित्तल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है।
क्या कहा कन्हैया मित्तल वीडियो में
हाल ही में कन्हैया मित्तल ने एक वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया पर राजनीति को लेकर जो कुछ कहा उसके बाद लोगों के द्वारा जो प्रतिक्रिया जो कमेंटस गए हैं वह देखकर अब यह देखना है कि कन्हैया मित्तल अपने बयान पर रहते हैं या नहीं। जो कन्हैया मित्तल पिछले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में “जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे” भजन गाकर और भी ज्यादा फेमस हुए थे। वही कन्हैया मित्तल ने अब हरियाणा विधानसभा चुनाव निकट आने के बाद वीडियो में कहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।
मितल ने वीडियो में कहा आज सुबह हमारे मित्र का कॉल आया मैंने उनको अपने मन की बात कही कि मैं हो सकता है कांग्रेस ज्वाइन करूं। कि मुझे लगता है कि सनातन की बात करने वाला एक ही डाल ना हो हर एक दल में सनातन की बात करने वाले हों। इसीलिए मन में इच्छा कि मैं कांग्रेस जॉइन करूं। साथ ही यह भी कहा कि भाजपा से हमारा कोई मत भेद या मन भेद नहीं है। बस मन की इच्छा है।
क्यों ज्वाइन कर रहे हैं कांग्रेस
कांग्रेस ज्वाइन करने के पीछे का कारण कन्हैया मित्तल ने बताया है कि सनातन धर्म को लेकर और सनातन धर्म की बात करने के लिए सिर्फ बीजेपी पार्टी ही नहीं हर एक पार्टी के कार्यकर्ता करते हैं। सबके दिल में सनातन धर्म है सब इसको निभाते हैं। उन्होंने साथ यह भी कहा कि किसी को लगता है। कि भाजपा पार्टी ने कन्हैया मित्तल को टिकट नहीं दिया। इस वजह से कन्हैया मित्तल कांग्रेस ज्वाइन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है।
टिकट अगर मेरे को लानी होती तो मैं बात करके कभी भी टिकट ला सकता हूं। टिकट की बात नहीं है। मैंने कभी भी यह नहीं कहा कि आप बीजेपी को वोट दो सब राजनीतिक पार्टीया अच्छी होती हैं सब काम करते हैं हमें हरियाणा का विकास चाहिए चाहे वह हम भाजपा में रहकर करें या कांग्रेस में।
क्या कांग्रेस से टिकट मिलेगी मित्तल को
पिछले कुछ दिन पहले विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। उसी दिन कांग्रेस ने अपने पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमें उन्होंने विनेश फोगाट को टिकट दिया था। तो क्या कन्हैया मित्तल के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस पार्टी उन्हें भी किसी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें:
बढ़ती हुई पेट को चर्बी को कम करने के लिए करे ये काम, कुछ दिनों में दिखेगा फायदा