crossorigin="anonymous">

Jodhpur Rajasthan: hanumangarh दो बहनों के साथ गैंग रेप की कार्रवाई को लेकर पाबूपुरा पंचायत विकास समिति का राष्ट्रपति ज्ञापन

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jodhpur Rajasthan: hanumangarh दो बहनों के साथ गैंग रेप की कार्रवाई को लेकर पाबूपुरा पंचायत विकास समिति का राष्ट्रपति ज्ञापन

पाबूपुरा पंचायत विकास समिति जोधपुर द्वारा महामहीम राष्ट्रपति महोदया को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में तहसील संगरिया गांव नुकेरा के दलित समाज की दो नाबालिक बहनों का अपहरण कर 25-26 लोगों द्वारा 40 दिन तक गैंग रेप किया गया इस मामले में जल्द कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया है।

पाबूपुरा पंचायत विकास समिति ने क्या लिखा

विषय -राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में तहसील संगरिया गाँव नुकेरा के बहुचर्चित गैंगरेप प्रकरण में न्याय दिलाने एवं दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निलंबन करने बाबत ज्ञापन।

विषयांतर्गत निवेदन है कि राजस्थान राज्य हनुमानगढ़ जिले में तहसील संगरिया गांव नुकेरा के दलित समाज की दो नाबालिग सगी बहनों का अपहरण कर 25-26 लोगों द्वारा 40 दिन तक गैंगरेप किया गया। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट संगरिया पुलिसथाना में दर्ज हुई लेकिन पुलिस द्वारा 40 दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी । दलित समाज के जागरूक लोगों को इस निंदनीय घटना का पता लगने के बाद पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करने पर सामाजिक दबाव के बाद एक बच्ची को आदमपुर हिसार से पुलिस ने दस्तयाब किया।

जबकि 3 दिन बाद दूसरी बहिन आदमपुर से दस्तयाब करने पर पता चला कि मुलजिमान द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया, बच्चियों को गंभीर हालत में राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन में भर्ती करवाया गया। उक्त निंदनीय घटना को लेकर सर्व समाज में रोष व्याप्त है लम्बे समय से चल रहे आन्दोलन में आंदोलनकर्ताओं की प्रशासन के साथ हुई वार्ताएं विफल रही।

प्रशासन ने अभी तक एक भी मांग को नहीं माना है। इसलिए सर्व समाज द्वारा 17.08.2024 मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्ट्रेट के सामने न्याय युद्ध, जन आक्रोश, महा-पड़ाव रखा गया है। अगर प्रशासन और राजस्थान सरकार द्वारा पीड़ित बेटियों के सन्दर्भ में आंदोलनकर्ताओं की जो भी मांगे है यदि उन मांगों को नहीं माना गया तो न्याय बुद्ध जन आकाश महापड़ाव में हजारों की तादाद में पुरे देश-प्रदेश से लोगों के साथ-साथ उच्च स्तर के नेतागण भी पहुंचेंगे। इसलिए हम यह मांग करते हैं कि समय रहते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करे।

आंदोलनकर्ताओं की मांग है

1. संगरिया एसएचओ को बर्खास्त करो

2. जांच अधिकारी रणवीर एएसआई को बर्खास्त करो

3. पीड़ित बच्चियों से मारपीट करने वाली महिला कांस्टेबल को बर्खास्त किया जाये

4. गैंगरेप करने वाले सभी दरिदों को गिरफ्तार किया जावे ।

5. उक्त प्रकरण की सीबीआई जाँच करवाई जावे

6. नाबालिग बच्चियों के साथ गैंग रेप करने वाले दरिंदों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जाये

7. पीड़ित बच्चियों की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाती तब तक सरकार शिक्षा, सुरक्षा मुहैया करवाए और 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद सरकारी नोकरी देवे

8. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाये।

यह भी पढ़ें:

Kanhaiya Mittal joined Congress: भाजपा को लेकर मित्तल ने कहा, कांग्रेस ज्वाइन करने का बताया बड़ा कारण

Monsoon Diseases : बारिश के मौसम तेज से फैल रहा है इन बीमारियों का खतरा, बच्चों के लिए बढ़ा खतरा

Share This Article
Leave a comment