crossorigin="anonymous">

Jodhpur Beautician Hatyakand: मर्डर के 8 दिन बाद मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

Jodhpur Beautician Hatyakand: मर्डर के 8 दिन बाद मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

Jodhpur : लगातार हो रहे देश में अपराधों की चपेट में 8 दिन पहले जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी भी आ गई। अनीता चौधरी की उम्र 50 साल है खबर जो सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि 8 दिन बाद मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी जो की 42 साल का हैं उसको मुंबई से पकड़ लिया गया है। पिछले 5 दिन से एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश कर रही थी। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी पिछले 4 दिनों से अपनी लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था।

जोधपुर टीम को आरोपी के मुंबई होने का इनपुट मिला था। खबर के मुताबिक गुलामुद्दीन एक घर में छुपा बैठा था। गुरुवार शाम को जोधपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से उसे घर से दबोच लिया। उसे शुक्रवार दोपहर तक जोधपुर लाया जाएगा दूसरी तरफ से आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने फिर कई लोगों को हिरासत में लिया है। अब पुलिस को आसा है। कि गुलामुद्दीन के पकड़ में आने से अनीता मर्डर केस की गुत्थी सुलझ जाएगी। हालांकि जोधपुर पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

कैसे मिला था सुराग

अनीता ब्यूटीशियन के मर्डर के बाद गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फरार चल रहा था। पुलिस ने कुछ लोकेशन के आधार पर जोधपुर वेस्ट के एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में टीम मुंबई गई थी। मुंबई वेस्ट के ज्वाइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी के निर्देशन में टीम ने गुलामुद्दीन को एक घर से गिरफ्तार कर जोधपुर पुलिस के हवाले कर दिया। खबर यह भी सामने आ रही है कि जोधपुर पुलिस को मुंबई के एक सीसीटीवी फुटेज से गुलामुद्दीन का सुराग मिला था। उसे सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद से जोधपुर और मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लगातार उसका पीछा करने के दौरान गुलामुद्दीन ने 5 से ज्यादा जगह बदली थी।

क्या हुआ था अनीता चौधरी के साथ

परिजनों के द्वारा 27 अक्टूबर को जोधपुर के सरदारपुरा थाने में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।

पुलिस अनीता चौधरी की तलाश कर रही थी लेकिन 30 अक्टूबर की रात को शव के टुकड़े बरामद हुए।

31 अक्टूबर को अनीता के परिवार वाले जोधपुर के भगत की कोठी स्थित है तेजा मंदिर पर धरने पर बैठे।

3 नवंबर को ब्यूटीशियन के परिवार वालों को शव के पोस्टमार्टम के लिए नोटिस दिया गया। लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं करवाया।

6 नवंबर को 2:00 बजे सर्व समाज की बैठक हुई।

7 नवंबर को जोधपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी को मुंबई से पकड़ा।

यह भी पढ़ें :

Rajasthan Job Vacancy: आचार संहिता लगने की वजह से अटकी भर्तीयां, आयोग से लेनी होगी परमिशन

Sirohi District Collector ने स्काउट गाइड स्टिकर का विमोचन किया, राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जारी

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version