crossorigin="anonymous">

Jhunjhunu News: झुंझुनू में बाइक सवार पर गिरा स्वागत द्वार, रोड़ पर लग गया जाम

Jhunjhunu News: झुंझुनू में बाइक सवार पर गिरा स्वागत द्वार, रोड़ पर लग गया जाम

झुंझुनू : वैसे तो पूरे झुंझुनू जिले में आज तेज हवा चल रही लेकिन झुंझुनू के नवलगढ़ रोड़ पर तेज हवा के साथ आए झोंके से एक हादसा हो गया हादसा आज सुबह लगभग 11:30 बजे हुआ बताया जा रहा है झुंझुनू में अचानक आज मौसम बदल गया और जानकारी के अनुसार हवाएं चल रही थी जिसके साथ हवा के झोंके की वजह से हादसा हुआ हादसे के बाद रोड़ पर जाम लग गया।

हवा के झोंके से कैसे हुआ हादसा

जानकारी मिली उसके अनुसार झुंझुनू में आज तेज हवा चल रही थी जिसके चलते हवा से जो झौंका आया उससे सीकर रोड़ पर टोल के पास जिला टेंट व्यवसाय समिति की ओर से स्वागत द्वारा लगाया गया था। जिसमें वहां से गुजर रहे बाइक सवार पर उलट कर गिर गया यह देखकर आसपास के लोग दौड़कर बाइक सवार को संभाला।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार झुंझुनू की तरफ जा रहा था जो की ढि‌‌गाल से आया था और टेंट के लोहे के पिलर लगे हुए थे लेकिन लोहे के पिलर जो थे वह बाइक सवार पर नहीं गिरा वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

वैसे बाइक सवार को हल्की चोट आई है और घटना की जानकारी टोल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह स्वागत द्वार झुंझुनू में जिला टेस्ट व्यवसाय वेलफेयर समिति का 19 सितंबर से झुंझुनू में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके चलते समिति की ओर से झुंझुनू सीकर रोड़ पर स्वागत गेट लगाया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। अभी जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बाइक सवार ठीक है जो नॉर्मल चोट आई है उसके लिए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

टॉयलेट में लगाया डॉक्टर ने हिडन कैमरा, Sikar Physiotherapy Centre पर पुलिस ने मारा छापा पेन ड्राइव में मिले अश्लील वीडियो

To Stop Rape India: विमेन मेंटर फोरम ने भारत में बलात्कार को रोकने के लिए सुधारो पर आयोजित की चर्चा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version