Jhunjhunu News : अखिल राजस्थान नायक भील महासभा ने मनाया आदिवासी दिवस
झुंझुनूं, 9 अगस्त। अखिल राजस्थान नायक भील महासभा झुंझुनूं की ओर से अंगासर रोड़ स्थित श्री अम्बे माताजी मंदिर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल राजस्थान नायक भील महासभा के प्रदेश मुख्य महासचिव किशन लाल नायक रहे। उन्होंने कहा की आज आदिवासियों को अन्य समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत हे तथा आज आदिवासियों के पास जंगल जमीन नहीं रहे तथा उघोग से पिछड़ा समाज है आज समाज में शिक्षा की अति आवश्यकता है।
अतः समाज बंधु अपने बच्चो को शिक्षित करे तथा मणिपुर हिंसा की आलोचना की। इस अवसर पर समाज के अधिकारी व प्रबुद्ध जनों को समानित किया गया इस प्रोग्राम में बजरंग नायक, नवीन नायक, चुकी नायक, जगदीश नायक, पूजा नायक, सुभाष नायक, मधु खन्ना, रमेश नायक, सूरजभान नायक, ज्योति नायक, सुभिता नायक, तृप्ति नायक, संजय नायक, अजय नायक, संजय घारू, पंडीत संजू पारीक, सुनील नायक आदि मौजूद रहे। इस अवसर भीमा नायक खाजा नायक काली भाई भील एकलव्य ओर भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा इनके बलिदान को याद किया गया। मंच का संचालन जगदीश नायक ने किया।
विश्व का पहला गिगवर्कर सामाजिक सुरक्षा कानून और बोर्ड राजस्थान में धर्मेन्द्र वैष्णव राजस्थान दुनिया का पहला ऐसा प्रदेश बना हैhttps://pgsnews.com/rajasthan-2/
ओपिनियन पोल 2024 में जाने किसकी सरकार ? अभी-अभी बहुत से न्यूज़ चैनल के द्वारा जारी जारी किए गएhttps://pgsnews.com/%e0%a4%93%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b2/