crossorigin="anonymous">

Jhunjhunu के 200 गांव को मिलेगा रोडवेज का फायदा: ग्रामीण रोड पर फिर चलेंगी मिनी बस

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jhunjhunu के 200 गांव को मिलेगा रोडवेज का फायदा: ग्रामीण रोड पर फिर चलेंगी मिनी बस

रोडवेज प्रशासन ने झुंझुनू में फिर से ग्रामीण रोड पर मिनी बस चलाने का आदेश जारी किया है आपको बता दें कि करीब 10 ग्रामीण रोड पर बस चलेगी इससे झुंझुनू जिले के करीब 200 गांव के लोगों को फायदा होगा सभी बसें रोडवेज से अनुबंध रहेगी इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर प्राइवेट होंगे ।

सभी बसों के ऊपर ग्रामीण सेवा व उसका लोगो लगाया जाएगा रोडवेज बसों की तरह इन बसों की भी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। यह सभी बसें डिपो में जाएगी इन्हें डीजल निगम द्वारा दिया जाएगा। आपको बता दें कि इन बसों के अंदर सवारी से डेढ़ रुपया प्रति किलोमीटर की दर से किराया वसूला जाएगा। महिलाओं को किराए में छूट भी मिलेगी 22 सीटर बस होगी यानी की जो विभाग की तरफ से बस लगाई जाएगी उसके अंदर 22 लोगों की सीटिंग होगी ।

झुंझुनू डिपो और खेतड़ी डिपो को मिलेगी 10 बसें

रोडवेज अधिकारी झुंझुनू डिपो के चीफ मैनेजर गणेश शर्मा ने जानकारी दी कि जिन ग्रामीण क्षेत्र में रोडवेज बसें नहीं चल रही है वहां पर मिनी बसों का संचालन रोडवेज की तरफ से किया जाएगा। झुंझुनू जिले को 10 बसें मिलेंगी जिसमें से आपको बता दें कि 5 झुंझुनू और 5 ही खेतड़ी डिपो को मिलेगी। संचालन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है लगभग 200 गांव जुड़ेंगे जल्द ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

किन-किन रूटों पर होगा संचलन

झुंझुनू से चिड़ावा

यह बस समसपुर, प्रतापपुरा, जयपहाड़ी, माखर, इस्लामपुर, भामरवासी, बारी, अरडावता होते हुए चिड़ावा जाएगी ।

झुंझुनू से मांडवा

जयसिंहपुर, ढ़िगाल होते हुए चंद्रपुरा, जवाहरपुर, लाडसर, जितास, हनुमानपुरा और तेतरा से मंडावा पहुंचेगी।

झुंझुनू से मलसीसर

यह बस झुंझुनू से हमीरी, सोनासर, बाजला, डाबडी, धीरसिंह, कंकड़ेऊ कला से मलसीसर जाएगी।

झुंझुनू से पिलानी

झुंझुनू से पिलानी के रूट वाली बस सोती, बुडाना से कासिमपुरा होते हुए लांबा, नालवा, मंड्रेला, बजावा, ठिमाऊ झेरली होते हुए पिलानी पहुंचेगी।

झुंझुनू से गोठड़ा

देरवाला, बीबासर, जेजूसर, डूमरा, कैरू, नवलड़ी, नवलगढ़, बिरोल होते हुए गोठड़ा पहुंचेगी।

खेतड़ी डिपो का यह रहेगा रूट

खेतड़ी से अजीतगढ़

यह बस गोडावास, कुरबड़ा, भुदोली, झिराना, होते हुए अजीतगढ़ जाएगी।

खेतड़ी उदयपुरवाटी

यह बस पपूरना, बबाई, सेफरागुवार, हार्डिया, बागोली, जोधपुरा, से जहाज होते हुए छापोली पहुंचेगी।

खेतड़ी गुढा वाया नीमकाथाना

यह बस नयाबास, सराय, पोंख, गुढा होते हुए चंवरा जाएगी।

खेतड़ी से पाटन

यह बस निजामपुर मोड, फतेहपुरा रामपुरा, मेंहाडा, किशोरपुरा, डाबला जाएगी।

खेतड़ी से सूरजगढ़

यह बस खेतड़ी से कॉपर, मानोता, रोजड़ा, पचेरी, भिर्र, बड़बर, चौराड़ी, काकोड़ा होते हुए सूरजगढ़ जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें :

Surya Grahan 2025: साल 2025 में पहला सूर्य ग्रहण भारत में कब कहां-कहां दिखाई देगा जानेंगे विस्तार से

What to do if you have a sore throat, गले में खराश होना, गला बैठ जाने पर, जाने घरेलू उपाय

Share This Article
1 Comment