Janjati Adhikar Mahasammelan, जयपुर में नायक समाज करेगा महासम्मेलन आयोजित उसको लेकर हुई बैठक
जयपुर में होने वाले जनजाति अधिकार के लिए महासम्मेलन आयोजित किये जाने को लेकर आज राजस्थान प्रदेश नायक महासभा, नायक समाज विकास संस्था और नायक समाज जनजाति अधिकार संघर्ष समिति की तीनों कार्यकारिणी की एक संयुक्त बैठक हुई।
Jaipur : संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत नायक ने बताया कि तीनों प्रदेश अध्यक्षों ने सर्व सम्मति से घोषणा करते हुए राजस्थान प्रदेश नायक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एल वर्मा जी को सम्मेलन का अध्यक्ष बनाया गया है।
श्री हेमंत नायक प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष समिति और श्री राजाराम नायक प्रदेश अध्यक्ष नायक समाज सेवा संस्था संयुक्त रूप से सम्मेलन के संयोजक रहेंगे ।
हेमंत नायक ने कहा
राजस्थान प्रदेश नायक महासभा
नायक समाज विकास संस्था
अखिल भारतीय नायक महासभा
नायक समाज जनजाति अधिकार संघर्ष राजस्थान
व नायक समाज के कई संघठनो ने मिल कर
नायक समाज विकास संस्था
अखिल भारतीय नायक महासभा
नायक समाज जनजाति अधिकार संघर्ष राजस्थान
व नायक समाज के कई संघठनो ने मिल कर
25/9/23 को जयपुर में ऐतिहासिक नायक समाज महापंचायत का सफल आयोजन किया था।
पूर्ववर्ती सरकार ने नायक समाज के संवैधानिक जनजाति अधिकार पर कुठाराघात किया है ।
महासम्मेलन के और राजस्थान प्रदेश नायक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एल वर्मा ने कहा है कि सम्मेलन में वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित करके जनजाति अधिकार की बहाली की मांग की जायेगी ।
संवैधानिक जनजाति अधिकार नहीं मिलने पर बिड़ला सभागार में ही आंदोलन की घोषणा की जायेगी ।
सरकार को एक पखवाड़े का समय दिया जायेगा। संवैधानिक जनजाति अधिकार बहाली की घोषणा नहीं होती है तो राजस्थान का नायक समाज आंदोलन करेगा।
राजाराम नायक ने बताया कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरे भारत का नायक समाज समर्थन में आगे आयेगा ।
यह खबर भी पढ़ें :
Reduced sugar level: सुबह खाली पेट इलायची खाने से शुगर कंट्रोल
खाटू मेले में जा रहे हैं तो ध्यान रखें इन सब बातों का, Khatu Mela 2025