crossorigin="anonymous">

Jaipur – बावरिया समाज ने धूमधाम से मनाया मुक्ति दिवस

Jaipur – बावरिया समाज ने धूमधाम से मनाया मुक्ति दिवस

बावरिया समाज ने धूमधाम से मनाया मुक्ति दिवस

आगामी चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों से की टिकट की मांग

जयपुर- 9 सितम्बर। बावरिया समाज संगठन के बैनर तले जयपुर में सिरसी रोड सूर्यवंशी में 72वां मुक्ति दिवस मनाया गया जिसमें हरियाणा पंजाब, राजस्थान, तेलांगना, कर्नाटक, उतरप्रदेश, म० प्रदेश, दिल्ली छत्तीसगढ़ आदि राज्यो सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज बंधु एकत्रित हुए।

सभी वक्ताओ ने समाज की ओर से विभिन्न मांग रखते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल यदि समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देंगे तो आगामी चुनावों में समाज उनको सबक सिखाएगा।अन्य मांगों में समाज का बोर्ड बनाने व उसमे समाज का ही चेयरमैन बनाने की बात मंच से कहीं गई। O.N.T. आयोग की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग की गई।

कार्यक्रम आयोजक अशोक चौहान ने सभी को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला नेत्री पीसीसी प्रदेश सचिव रमा देवी,पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी रायसिंहनगर से सोना देवी, विधायक इंद्रा देवी आदि ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे समाज में जागरूकता का अभाव रहने के कारण आज समाज पिछड़ा हुआ है।इसके लिए हमें सबसे पहले अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलानी होगी ताकि वो बड़े होकर प्रबुद्ध समाज वर्ग में प्रतिनिधित्व कर सकें।

इन्होंने मंच को किया सुशोभित —

कार्यक्रम के दौरान मंच पर राजेन्द्र सिंह देसू जोधा, वीना चौहान पूर्व प्रधान बहरोड, सुनीता चौहान,अशोक चौहान, मनोज बावरिया नीम का थाना,वीर पंवार टीबाबसाई,इंद्रा देवी विधायक मेडता, सोना देवी पूर्व विधायक, रमादेवी प्रदेश सचिव काग्रेस, दर्शने चौहान प्रधान, दीपक वढेरा,के. गोपी आन्ध्र प्रदेश,सजना तेलांगना,,राजू बावरी,धनराज बावरी गुजरात, भगत राम, केपी राणा,बेग राम,अन्नाराम,, दीनाराम,लाभ सिंह बावरी,गोपीराम भाटी,गोपीराम पीलीबंगा, संलेष कुमार गरसानी, कृष्ण कुमार पत्रकार, दयाराम,, जवरी लाल भाटी, विजयपाल, आर. एस. परमार पंजाब से इत्यादि प्रतिनिधियों ने मंच साझा किया।

जयपुर से जिला कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष बिशनलाल बावरी, राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सोमराज पवार, महिला मोर्चा के अध्यक्ष सीपी सोलंकी व गंगानगर से युवा कार्यकर्ता सहित जयपुर कार्य मंडली के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इससे पहले कार्यक्रम के शुरुआत में शहीद सबल सिंह कवरी, भगत दयाल जी, गुरचरू मरवाई पंजाब, महावीर प्रसाद सोलंकी को श्रद्धांजलि दी गई। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में बहुत ही उत्कर्ष कार्य करने पर प्रवीन कुमार जयपुर को ‘बावरिया रत्न अवार्ड’ से नवाजा गया।

Rajasthan Vidhansabha : राजस्थान विधानसभा के चौंकाने वाले आंकड़े 2023

सीमा हैदर ने दिया ऑडिशन, फिल्म में करेंगी रॉ एजेंट का रोल

इशांत शर्मा ने क्यों उठाएं विराट कोहली के करियर के ऊपर सवाल

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version