crossorigin="anonymous">

Jaipur Sur Taal Sandhya: सुर ताल की समापन संध्या में रूहानी हुई शाम

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jaipur Sur Taal Sandhya: सुर ताल की समापन संध्या में रूहानी हुई शाम

“सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम”, “कोई जो मिले मुझ सा हसीन, बात ना करना” जैसी गजलों ने बांधा समा*

जयपुर 8 सितंबर: डेल्फीक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के संयुक्त तत्वाधान में 6 से 8 सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय ‘सुर ताल’ उत्सव का समापन रविवार को जवाहर कला केंद्र में हुआ । कार्यक्रम में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री संदीप वर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री हेमंत प्रियदर्शी, सेवानिवृत न्यायाधिपति दीपक माहेश्वरी, नगर निगम ग्रेटर की आयुक्त श्रीमती रुक्मणि रियार अतिथि रहें।

समापन संध्या ग़ज़ल गायक प्रेम भंडारी, पमिल मोदी और देवेंद्र हिरन की सुरमई गज़लों के नाम रही । समापन संध्या में प्रेम भंडारी, पामिल मोदी और देवेंद्र हिरन नें एक साथ मंच साझा करके विभिन्न गज़लों को पेश किया जिनमे सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम, कोई जो मिले मुझ सा हसीन बात ना करना, ग़म का खज़ाना तेरा भी है, ए काश ऐसा हो जाए आदि गज़लों नें समा बांधा।

राजस्थान डेल्फिक काउंसिल की अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि महोत्सव में प्रसिद्ध फोटोग्राफर शिरीष कराले नें 3 दिवसीय फोटोग्राफी वर्कशॉप में विधार्थियो को फोटोग्राफी विधा की विभिन्न बारीकीयों से अवगत करवाया है। इसके साथ ही पूरे भारत से आये कलाकारों नें भी नृत्य, शास्त्रीय संगीत गायन और वादन से दर्शकों को रूबरू करवाया ।

कार्यक्रम के बाद श्रीमती गुहा और जयपुर जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र सोनी नें सभी कलाकारों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान, काउन्सिल के सदस्य आरएएस अधिकारी सुश्री शिप्रा शर्मा, सुश्री कीर्ति शर्मा, श्री नवीन त्रिपाठी, श्री राहुल सूद भी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें:

खून की कमी हो तो कैसे दूर करें, जाने घरेलू उपाय, how to cure anemia

What to do if you have a sore throat, गले में खराश होना, गला बैठ जाने पर, जाने घरेलू उपाय

 

Share This Article
Leave a comment