crossorigin="anonymous">

Jaipur City Today News: नैतिक मूल्य संस्कारों और आध्यात्मिकता से जोड़ रही, सुबोधि की ओर पाठ्यक्रम पुस्तिका

Jaipur City Today News: नैतिक मूल्य संस्कारों और आध्यात्मिकता से जोड़ रही, सुबोधि की ओर पाठ्यक्रम पुस्तिका

जयपुर : 18 अक्टूबर शुक्रवार सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग के अरिहंत हाल में सुबोध शिक्षा समिति की ओर से आज इंटर स्कूल प्रेजेंटेशन सेरिमनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा णमोकार मंत्र से व सुबह सवेरे प्रार्थना से की गई।

सुबोध शिक्षा समिति के शैक्षणिक सलाहकार एवं सुबोधि की ओर के लेखक सी. ए. निपुण डागा ने बताया कि ‘सुबोधि की ओर’ पुस्तक का उद्देश्य का विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा और धार्मिकता के संस्कारों से सदा आनंद में जीवन जीने की कला को सीखाना है ।इसलिए सुबोधि अर्थात (सही बोधि ) दृष्टि समझकर जीवन में विकास करने के लिए प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक नैतिक शिक्षा और धार्मिक संस्कारों को स्कूल के कार्यक्रम में जोड़ा जा गया है और उसी के तहत बच्चों द्वारा विभिन्न रोचक गतिविधियां स्कूल में की जा रही है।

आज उन्हीं की झलक इंटर स्कूल गतिविधियों के माध्यम से नैतिक मूल्यों पर आधारित स्टोरी टेलिंग , नाटक ,योगासन ,ओम चेटिंग , कहानी ,दोहे , श्लोक ,पंच तत्व, नृत्य और भजन प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में अच्छी आदतें , उत्तम प्रणाम , ग्लोबल वार्मिंग पर पोस्टर द्वारा पर्यावरण के संदेश दिये गए । गुल्लक द्वारा बचत का महत्व दान देने की महिमा जैसे विभिन्न शिक्षाप्रद पोस्टर , हैंडमेड आइटम प्रदर्शनी में दर्शाये गये। शिक्षाप्रद कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। एक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए जो विषयों की जरूरत होती है।

उन सभी को ‘सुबोधि की ओर ‘ पुस्तक द्वारा कक्षा में सिखाया जा रहा है ।इसमें बच्चों ने खेल खेल में एंड एक्सपेरिएंशल लर्निंग मैथड के साथ नैतिक मूल्य के संस्कारों और आध्यात्मिकता से जोड़कर कई संस्कारों की नींव रखी जा रही है । सुबोध शिक्षा समिति की ये अनूठी पहल है जिसके जरिए समाज को नैतिक मूल्य पर संदेश पहुंच रहा है । इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए सुबोध शिक्षा समिति के जॉइंट सेक्रेटरी विनोद लोढ़ा ने अपने संबोधन में इस यात्रा को समाज के हर कोने तक पहुंचाने का आह्वान किया है।

कार्यक्रम में सुबोध शिक्षा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरसी जैन , सचिव सुमेर सिंह बोथरा ,जॉइंट सेक्रेटरी विनोद लोढ़ा ,कन्वीनर राजेंद्र कुमार (राजाजी ) ,IAS राजेंद्र भानावत , ,विमल डागा ,कमल नयन बागला और सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग प्रिंसिपल कमलजीत यादव , सुबोध पब्लिक स्कूल एयरपोट की प्राचार्या सारिका गौड़ , श्री एस एस जैन सी. सै.सुबोध स्कूल की प्राचार्या दीपा सचदेवा और शिक्षा समिति के पदाधिकारी व समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजन मौजूद थे।

कार्यक्रम में सेक्रेटरी सुमेर सिंह बोथरा ने निपुण डागा के द्वारा किये गये कार्य को सराहा। तीनों स्कूल की प्रिंसिपल, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को पारितोषिक भेंट किए गए और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरि – भूरि प्रशंसा की। प्रिंसीपल कमलजीत यादव ने सबको धन्यवाद प्रेषित कर आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें :

Rings Khatu Shyam ji : रिंगस से खाटूश्यामजी चलेगी ट्रेन, जल्द ट्रैक का काम शुरू आगे जाएगी सालासर

What to do if you have a sore throat, गले में खराश होना, गला बैठ जाने पर, जाने घरेलू उपाय

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version