लोहे का या प्लास्टिक का? गर्मी में कौनसा कूलर रखेगा ठंडा, किसे खरीदना चाहिए?
गर्मी का मौसम जैसे ही शुरू होता है तो सब की पहली पसंद बन जाता है एक शानदार कूलर लेकिन जैसे ही मार्केट में कलर खरीदने जाते हैं तो कंफ्यूज हो जाते हैं की प्लास्टिक का कूलर खरीदे या लोहे का वैसे तो आपको बता दें कि दोनों के ही अपने-अपने फायदे और अपने-अपने नुकसान है।
वैसे तो गर्मी के मौसम में कूलर को लेकर कोई भी समझौता नहीं करना चाहता। लेकिन कन्फ्यूजन की वजह से समझ नहीं आता कौन सा कूलर खरीदें। अगर आप भी कंफ्यूज हैं, तो इस खबर में हम आपको बताएंगे दोनों ही कूलरों की खासियत और कमजोरी। जिससे आपको समझ आ जाएगा कि कौन सा कूलर खरीदना चाहिए।
लोहे का कूलर खरीदना चाहिए या नहीं
लोहे के कूलर वैसे तो आपको पता है, कि लंबे समय से चले आ रहे हैं। यह दिखने में थोड़े भारी और पुराने जमाने के लगते हैं। लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में एयर कंडीशनर से काम नहीं। उनकी बॉडी लोहे के मेटल से बनी होती है, जो की हवा को और भी ज्यादा ठंडा बनाती है बड़े रूम व हॉल के लिए यह कूलर बहुत ही खास माने जाते हैं।
हालांकि इनकी एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम जंग लगना भी है। अगर लोहे के कूलर को अच्छी तरह मेंटेन नहीं किया गया, तो जंग लगना उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। लोहे के होने के साथ यह भारी होते हैं, तो एक जगह से दूसरी जगह रखना भी समस्या है। लोहे के कूलर देखा जाए तो प्लास्टिक के कूलरों से महंगे भी होते हैं।
प्लास्टिक के कूलर के फायदे
प्लास्टिक के कूलर को एक खास डिजाइन के हिसाब से तैयार किया गया है। जो की दिखने में मॉडर्न लगते हैं, और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी आसान रहते हैं। अगर आप छोटे रूम के लिए कूलर देख रहे हैं तो आपके लिए प्लास्टिक का कूलर बेहतर रहेगा।
प्लास्टिक के कूलर के नुकसान
अगर गर्मी ज्यादा है प्लास्टिक का कूलर रूम के अंदर है, तो यह कूलिंग कम कर देगा। धूप में इसको रख नहीं सकते फटने का डर रहता है।
क्या अच्छा रहेगा आपके लिए
अगर आपका बजट अच्छा है और रूम की साइज बड़ी है, तो आपके लिए लोहे का कलर बेहतरीन ऑप्शन रहेगा। इसी के साथ अगर बजट कम है, रूम छोटा है तो प्लास्टिक का कूलर भी आप ले सकते हैं।
आखिर में हम आपको यही बताएंगे कि कूलर खरीदते समय ब्रांड ना देखें, खुद का बजट व रूम के हिसाब से कूलर खरीदे।
यह खबर भी पढ़ें :
गर्मी में स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के पांच कारण, आप भी जान लें
Sugar Control With Water, ब्लड शुगर को पानी के जरिए कंट्रोल करना आसान