crossorigin="anonymous">

iQOO Neo 10 Pro+ फोन 120W फास्ट चार्जिंग, प्रोसेसर व फीचर के साथ हुआ लीक

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

iQOO Neo 10 Pro+ फोन 120W फास्ट चार्जिंग, प्रोसेसर व फीचर के साथ हुआ लीक

iQOO: आने वाले कुछ दिनों में अपने सर्वश्रेष्ठ मॉडल के स्मार्टफोन iQOO Neo 10 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। इस डिवाइस को लेकर पहली बार सूचना देने वाले (टिप्सटर) Digital Chat Station ने Weibo पर जानकारी शेयर की है। सुनने में आया है कि उसे पोस्ट को कुछ समय बाद हटा दिया गया परंतु उसे पोस्ट के कुछ स्क्रीनशॉट से कुछ इंपॉर्टेंट फीचर्स रिवील हो गए आईए और विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं।

 iQOO Neo 10 Pro+ के संभावित फीचर्स हैं

कैमरा : बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेट किया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस सेट किया जाएगा। और सेल्फी के लिए16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी सेट किया जाएगा।

डिस्प्ले/डायरेक्शन : 6.82 इंच का 2K फ्लैट OLED डिस्प्ले होने कि संभावना है। यह उच्च प्रीमियम विजुअल और रिजोल्यूशन भी उपलब्ध करवाया है।

बैटरी और स्टोरेज : iQOO Neo 10 Pro Plus फोन 120W फास्ट स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है और यह भी सुनने को आया है कि इसकी बैटरी 7,000mAh या उससे भी ज्यादा होने की उम्मीद है।

ग्रेडिएंट : खबर के अनुसार सुनने को यह भी मिला है कि टेक्नोलॉजी की पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट लॉन्च किया जाएगा। यह मॉडल अनोखा है जिसे सूचीबद्ध गिगबेच पर V2463A नाम दिया गया था।

रैम और ओएस : इस फोन में 12 जीबी रैम और android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल सकता हैं। इसके साथ ही स्केच-चिप प्लेटफ़ॉर्म मिलने की सूचना भी आई है।जिसमें एक डेडिकेटेड लेआउट चिप शामिल किया जाएगा।

iQOO Neo 10R की खासियत और टेक्निकल डीटेल्स

iQOO Neo 10R पिछले महीने 11 मार्च को भारत में पेश किया था। इसके फीचर्स भी काफी तगड़े है और तो और इसमें 6.78-इंच का 1.5के डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट, Adreno 735 जीपीयू, 12जीबी रैम भी दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 OIS Portrait सेंसर और 8 मेगापिक्सल के अन्य लेंस वाले डुअल रियर कैमरा से लैस भी दिया गया है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध करवाया है।पावर बैकअप के लिए iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन में जबरदस्त 6,400एमएएच बैटरी और 80वॉट फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।

iQOO Neo 10 कि भारत में लॉन्च डिटेल स्पेसिफिकेशंस (लीक)

– अंदाजा लगाया जा सकता है की 28 अप्रैल को Z10 Turbo Pro लॉन्च होने वाला। तो अगले महीने यानी मई में भारतीय बाजार में  iQOO Neo 10 एंट्री ले सकता है। वहीं, देखना होगा की कंपनी की ओर से ऐलान कब तक सामने आता है।

– टिपस्टर देबयान रॉय के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 28 अप्रैल को लॉन्च होने वाला iQOO Z10 Turbo Pro स्माटफोन इंडिया में iQOO Neo 10 से आ सकता है।

Tecno Spark 40C गीकबेंच और Pova 7 (4G) एफसीसी साइट पर हुआ लीक, क्या है फीचर्स

Motorola Pro 5G, अप्रैल 30 को लॉन्च होगा इंडिया में 50MP Selfie कैमरा वाला स्मार्टफोन

Share This Article
Leave a comment